Bhojpuri: दिनेश लाल यादव के प्यार में पागल में पागल हुई आग्रपाली दूबे, रात को कर बैठी ये काम
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार व सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ और हिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को रियल हो या रील लाइफ, उनके फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट जोड़ियों में से एक है. दर्शक भी इनको साथ देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. वहीं इस जोड़ी की फिल्म हो या म्यूजिक एलबम दोनों ही मिनटों में वायरल हो जाता हैं.
इस बीच दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद बोल्ड अंदाज में दिनेश लाल को मनाती नजर आ रही हैं.
निरहुआ और आम्रपाली का गाना :
इन दिनों दिनेश लाल (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे का गाना ‘धोई के नौ महिना राजाउ’ (Dhoyi Ke Nau Mahina Rajau) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली बेहद बोल्ड अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
दोनों के बीच की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री वाकई देखने लायक है. गाने में आम्रपाली पिंक कलर का सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. निरहुआ और आम्रपाली ने इस गाने में बहुत से खूबसूरत और रोमांटिक सीन्स दिखाए हैं है जोकि दर्शकों को काफी भा रहे हैं. इस गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) दिनेश लाल को मनाते हुए कहती हैं कि, ‘शादी से पहला या तो मिलता रहा हमसे राजाउ’.
आम्रपाली दुबे के गाने को इन्होंने सजाया :
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) दिनेश लाल (Dinesh Lal Yadav) के गाने ‘धोई के नौ महिना राजाउ’ (Dhoyi Ke Nau Mahina Rajau) को भोजपुरी HD फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. वहीं इस गाने को दिनेश लाल यादव और कल्पना ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.