Bhojpuri: आम्रपाली के बदन को चुमकर निरहुआ ने किया रोमांस, बोली खोले दी केवाड़िया भईल भोर

भोजपुरी सुपरस्टार के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali romantic video) दुबे भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी है।

दोनों ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है और सभी फिरी सुपरस्टार के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali romantic video) दुबे भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी है।

ल्में सुपरहिट साबित हुई है। इसके अलावा दोनों ने कई म्यूजिक एल्बम भी निकाले हैं, जिसे भोजपुरिया जवार ने काफी प्यार दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक सॉन्ग वायरल हो रहा है।

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस सॉन्ग का नाम खोले दी केवाड़िया भईल भोर (Khole Di Kevadiya Bhail Bhor) है। यह एक रोमेंटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग में दोनों के बीच रोमेंटित केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

ये सॉन्ग जितना रोमेंटिक है, उतना ही है। इस सॉन्ग को कल्पना और रनजीश (Kalpana and Ranjeesh) ने गाया है। इसको श्याम देहाती ने लिखा है और इसका म्यूजिक राजेश रजनीश ने लिखा है। इस म्यूजिक वीडियो संतोष मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।

यहां देखिए दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये सॉन्ग-

दरअसल, खोले दी केवाड़िया भईल भोर सॉन्ग दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dueby Hot Video) स्टारर फिल्म मोकामा 0 किमी (MOKAMA 0 Km) का है।

इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा यानी 32,565,949 व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म को संतोष मिश्रा ने डायरेक्ट किया है जबकि सुजीत तिवारी ने इसे प्रोड्यूस किया है।

ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। लोगों ने निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी कोकाफी पसंद किया था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *