Bhojpuri: आम्रपाली ने ब्लाउज खोलकर दिखाया अपना अंदाज, कमरे में निरहुआ को दिखा सबकुछ
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस बिल्कुल वायरल हो रहा है। फिल्म ‘सिपाही’ में आनेवाले गाने “Katore Katore” की खूबियों की बात हो रही है।
इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली ने कमरे में ऐसा रोमांस दिखाया है कि सबकी धडकन तेज हो गई है। यह गाना Khesari Lal Yadav और प्रियंका सिंह द्वारा गाया गया है।
Nirahua और Aamrapali Dubey के बीच जो कुछ घटा, वो सब कैमरे में कैद हो गया है। यह गाना अब तक 42 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस गाने के बोल प्रमोद शाकुंतलम द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक डायरेक्ट करने का काम ओम झा ने किया है। आप भी देख सकते हैं –