खेसारी लाल के नए गाने पर थिरके भोजपुरी लवर्स, इस एक्ट्रेस संग केमिस्ट्री देख लगाए ठुमके
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों में से एक हैं. नए साल के मौके पर उनका एक गाना रिलीज हुआ था. इस गाने ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. दरअसल, गाने को रिलीज हुए कई दिन बीत गए हैं लेकिन ये वायरल अब हुआ है. चलिए जानते हैं खेसारी और रानी की कैमिस्ट्री को कितने व्यूज मिल रहे हैं
भोजपुरी जगत में खेसारी लाल यादव ऐसे स्टार हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके गानों की लिस्ट में हिंदी और पंजाबी गानों का भरमार है. भोजपुरी फैंस खेसारी के गानों को लूप पर सुनते हैं और उनपर ठुमके भी लगाते हैं. हाल ही में उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है जो भोजपुरी दीवानों की आपकी फेवरेट लिस्ट में शुमार है. ये खेसारी का इस साल का पहला गाना है जो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस गाने ने धूम मचा दी है.
एगो बात बताई’ गाने को फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं. इस गाने में एक्टर ने भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के साथ कैमिस्ट्री की है जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर रिलीज हुआ ये गाना साल की शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. गाने को रिलीज हुए भले ही 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर गाना वायरल अब हुआ है. दोनों की कैमिस्ट्री देख आपको भी मजा आ जाएगा.
इन स्टार्स ने दी अपनी आवाज
वीडियो को देखने के बाद आप भी खेसारी लाल यादव के पक्के फैन हो जाएंगे. ये कोई पहली बार नहीं है जब उनके किसी गाने ने लाइक्स और व्यूज की सुनामी लाई है. हर बार वो कुछ दिनों में नए गाने से धमाका करते हैं और उन्हें लोग प्यार और सपोर्ट देते हैं. गाने में दोनों की जुगलबंदी कमाल की है और देखने वाली है. गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है.
गाने में सितारों को लुक भी कमाल
बात करें, वीडियो में दिख रही जोड़ी से लुक्स की तो ये इस गाने को सुपरहिट करने की अहम वजह है. खेसारी और रानी वेस्टर्न और इंडियन लुक दोनों कैरी किए हुए हैं. गाने में कई सीन ऐसे भी हैं जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ में लहंगा पहना है. फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. वहीं, गाने के डायरेक्टर पवन पाल हैं