Bhojpuri: नाइटी में पवन सिंह के साथ मोनालिसा ने लगाए झटके, अदाओं पर हुए दीवाने

 सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा का भोजपुरी गाना खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. Bhojpuri जगत की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को कौन नहीं जनता? हर कोई उनकी अदाओं के दीवाने है.

अब भे ही मोनालिसा फिल्मों में कम दिखाई दे रही हो लेकिन आज भी उन्होंने अपने हुसन के जाल में यूजर्स को फंसा रखा है. उनके कई भोजपुरी गाने इंटरनेट पर जमकर जाम लगाया हुआ है.

भोजपुरी गानों पर उनके स्टेप हर दम छाए रहते हैं. सिर्फ भोजपुरिया दर्शक ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के दिलों पर भी मोना मोनालिसा राज करतीं है.

धमाल मचा रही मोनालिसा फिर

इन दिनों सोशल मीडिया पर मोनालिसा के एक गाने ने धमाल मचाया हुआ है. इसे गाने को देखकर हर कोई रोमांटिक हुए जा रहा है. वहीं ये गाना भोजपुरी फिल्म कर्तव्य  का चोलिया में रसमलाई है,

जिसकों यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और देख रहे हैं. मोनालिसा और पवन सिंह का इस गाने में गरमागरम रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे मोनालिसा ब्लाउज पेटीकोट पहन पवन सिंह को रिझाती हुई दिख रही हैं.

चोलिया में रसमलाई गाने की वीडियो आप TSeries Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस सॉन्ग को 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चूका है. गाने के वायरल होने की वजह यह है कि इसमें मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री काफी सुंदर दिखाई दे रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *