Bhojpuri: मोनालिसा का बारिश में भीगा बदन, इस एक्ट्रेस के साथ किया जमकर रोमांस
भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में निरहुआ (Nirahua) की धूम है. आए दिन उनके भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. निरहुआ यूं ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार नहीं कहे जाते, उनके भोजपुरी गाने आते ही यू-ट्यूब पर धमाका कर देते हैं.
हाल ही में उनका एक गाना ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. इस गाने में निरहुआ के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) नजर आ रही हैं. इस गाने में मोनालिसा और निरहुआ का डांस और रोमांस लोगों को खूब भा रहा है. ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है.
ये गाना निरहुआ और मोनालिसा की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘अदालत’ का है. यूं तो इस फिल्म के सारे गाने खूब पसंद किए गए हैं. लेकिन इसके गाने ‘जोबन’ को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है.
इस भोजपुरी गाने को अब तक 5,671,758 व्यूज मिल चुके हैं. यानी इस गाने को को 56 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं निरहुआ और मोनालिसा का ये धमाकेदार गाना सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करता दिखाई दे जाता है-
इस गाने में निरहुआ और मोनालिसा बारिश में जबरदस्त डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को पैमिला जैन ने गाया है. ‘जोबन दाबा दी राजा जी’ का संगीत मधुकर आनंद द्वारा तैयार किया गया है.
इस गीत को प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. बात करें फिल्म की तो ‘अदालत’ भोजपुरी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. रवि सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है जबकि रेखा सिन्हा, शरवन अग्रवाल और भारत बी जैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी रवि सिन्हा ने लिखी है.
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट मोनालिसा नजर आईं. इसके साथ ही अवधेश मिश्रा भी अहम किरदार निभाते दिखे. वहीं ये पहली बार नहीं है जब मोनालिसा और निरहुआ के किसी गाने को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.
इससे पहेल भी इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मचा चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है.