|

Bhojpuri: मधु शर्मा के बदन के पास आकर निरहुआ ने बुझाई तन की प्यास, फिर ऐसे किया रोमांस

 भोजपुरी सिनेमा के निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) की जोड़ी को भी लोग देखना बेहद पसंद करते है।

निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो तहलका मच जाता है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) है।

इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं।

दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि उन पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। बता दें कि इस गाने को Pamela Jain ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल Pyarelal Yadav Kavi ने लिखे हैं और इसका संगीत Dhananjay Mishra ने दिया है।

‘प्यास तन के बुझा जा’ गाने पर अब तक 1,507,237 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Ishtar Bhojpuri नाम के चैनल ने अपलोड किया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *