Bhool Bhulaiyaa 3: 10 मिनट में पसंद आ गई थी विद्या बालन को फिल्म की स्क्रिप्ट, इस तरह से 17 साल के बाद कर रहीं वापसी

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी ‘भूल-भुलैया 3’ इस दिवाली रिलीज होने वाली है. इसका ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म को लेकर ऑडियंस की बेसब्री और बढ़ती जा रही है. ‘भूल-भुलैया’ का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था, उस वक्त फिल्म में मंजुलिका का किरदार विद्या बालन ने निभाया था.
इसके 15 साल के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसमें विद्या बालन की जगह तबू ने ले ली थी. लेकिन 17 साल बाद मंजुलिका के तौर पर विद्या बालन वापस आ रही हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इंटरव्यू में उन्हें इस फिल्म में दोबारा कास्ट करने के पीछे का किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि मंजुलिका का रोल में विद्या बालन कर लें. क्योंकि पहले पार्ट में उनके किरदार को लोगों का बहुत सारा प्यार मिला था. उनकी और मेरी दोस्ती भी काफी अच्छी है.
सभी कहानियों में है बेस्ट
अनीस ने बताया कि उन्होंने विद्या बालन से कॉन्टैक्ट किया और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई. पिंकविला के साथ हुए एक इंटरव्यू में अनीस ने बताया कि जब मैंने उन्हें 10 मिनट का नरेशन दिया तो उन्हें ये बहुत अच्छी लगी. मैंने उनसे स्क्रिप्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो बहुत एक्साइटेड हैं. आगे उन्होंने कहा कि बहुत मजा आएगा, अभी तक जितनी कहानियां सुनी हैं, उनमें से एक कहानी ऐसी है जो मुझे सच में काफी पसंद आई है.
10 मिनट में पसंद आ गई स्क्रिप्ट
अनीस ने उनसे दोबारा 10-15 दिन के बाद मीटिंग की और उन्हें पूरा नरेशन दिया. अनीस ने कहा, “जब मैं नरेशन दे रहा था तो मुझे लगता है कि शुरू के 10 मिनट में ही उन्होंने ये सोच लिया था कि उन्हें ये फिल्म करनी है. मुझे इतना समझ आ गया था कि वो ये फिल्म करेंगी.” 1 नवंबर को ‘भूल-भुलैया 3’ रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *