Bhool Bhulaiyaa’s Manjulika: अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन का होता रहा नाम, मंजुलिका पर खेला गया असली दांव
Akshay Kumar And Kartik Aaryan : दिवाली पर एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. ‘भूल भुलैया’ वाली मंजुलिका वापस लौट रही है. हर तरफ ये चर्चा जोरों-शोरों के साथ हो रही है कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का मुकाबला अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ होने वाला है. खबर बिल्कुल सही है, दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है. साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्म के हक में जाता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन ये कहना कि कार्तिक और अजय आपस में भिड़ेंगे, ये थोड़ा ठीक नहीं है. क्योंकि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की आन बान और शान कोई और नहीं बल्कि मंजुलिका है.
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2007 में आया था, उस दौरान अक्षय कुमार का बड़ा नाम हुआ. साल 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में आई, तो कार्तिक आर्यन का नाम हर तरफ छा गया. अब साल 2024 की दिवाली पर ‘भूल भुलैया 3’ आ रही है और फिर से कार्तिक के नाम की चर्चा हो रही है. लेकिन ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की असली जान तो मंजुलिका है. अगर मंजुलिका ही न हो, तो ‘भूल भुलैया’ चल ही नहीं पाएगी.
जब विद्या बालन बनी मंजुलिका
17 साल पहले जब अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर ‘भूल भुलैया’ बनी, तो इसमें मंजुलिका का सबसे अहम किरदार विद्या ने निभाया. अगर विद्या की एक्टिंग मंजुलिका बनने के बाद जरा भी ऊपर-नीचे होती, तो कहानी का हाल कुछ और भी हो सकता था. मंजुलिका के किरदार में विद्या ने अपनी दमदार एक्टिंग से जान फूंक दी. लोग उनके इस रूप को देखकर डरने लगे. इतना ही नहीं उनके कैरेक्टर काफी मीम भी बने, जो आज भी लगातार इस्तेमाल किए जा रहे हैं. फिल्म में लीड हीरो भले ही अक्षय कुमार थे, लेकिन चर्चे तो सिर्फ मंजुलिका बनी विद्या बालन के ही थे. इस फिल्म को 32 करोड़ में बनाया गया था. एक रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म ने करीब 84 का कारोबार किया था.
जब तबु बनी मंजुलिका
दो साल पहले कार्तिक आर्यन के हाथों में ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी जा लगी. सभी ने कहा कि कार्तिक ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया. लेकिन गौर करने वाली बात तो ये भी थी कि विद्या बालन को तबु ने रिप्लेस कर दिया था. ‘भूल भुलैया 2’ के क्लाइमैक्स ने पूरा खेल ही बदल दिया और पता चला कि मंजुलिका तो तबु बनी हैं. लेकिन कमाल की बात ये रही ही कि एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी विद्या बालन की कमी खलने नहीं दी. तबु ने मंजुलिका बनकर फिल्म की सारी लाइमलाइट लूट ली. उनके काम की काफी तारीफ भी हुई.
मंजुलिका फिर लौट रही है
‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. लेकिन इस टीजर में जैसे ही मंजुलिका की एंट्री होती है, सभी रूह बाबा को भूल जाते हैं. विद्या की वापसी को लेकर फैन्स के बीच काफी बज है. एक्ट्रेस को फिर से मंजुलिका बना देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. ऐसे में भले ही ‘भूल भुलैया 3’ को कार्तिक की फिल्म कहा जा रहा हो, लेकिन इस फ्रेंचाइजी की असली हीरो तो मंजुलिका ही है.