Bhoomi Pujan: घर की नींव डालते समय जमीन में दबाएं ये चीजें, वास्तु दोष से होगा बचाव

Bhoomi Pujan: अपना घर बनाना हर इंसान का सपना होता है. घर की नींव यानी बुनियाद का मजबूत और सुरक्षित होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि घर नींव ही पूरे घर को संभाल कर रखता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार भी घर की बहुत महत्वपूर्ण होती है.

इसलिए जब भी कोई अपने नए घर का निर्माण करवाता है तब नींव की एक खास पूजा की जाती है और साथ ही उसमें घर की सुरक्षा के लिए कुछ खास चीजों को भी दबाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जो चीजें नींव में दबाई जाती है इसका महत्व क्या होता है आइए जानते हैं.

घर की नींव में रखी जाती हैं ये चीजें

हिंदू धर्म में जब भी नए घर की नींव का पूजन किया जाता है तो विशेष रूप से कुछ चीजों को अवश्य नींव में दबाया जाता है.जिसमें शामिल है हल्दी का गाठें, कील, चांदी के नाग -नागिन, तुलसी और पान का पत्ता, पूजा वाली सुपारी, ढ़क्कन सहित तांबे का लोटा और सिक्का.

जानें इससे जुड़ी खास महत्व

घर की नींव में बनाई जाने वाली सभी चीजों का गहरा पौराणिक महत्व होता है. घर की नींव में चांदी के नाग- नागिन के जोड़े बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते है. पुराणों के अनुसार, भगवान शेषनाग ने पूरी धरती को अपने फन यानि मस्तिष्क पर रखा हुआ है. विष्णुरुपी कलश को क्षीरसागर का प्रतीक माना जाता है इसमे दूध और जल को मिलाकर एक सिक्का भी रखा जाता है जो मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. जिसके घर में धन समृद्धि होती है.

घर में सुख समृद्धि और खुशहाली का संचार बना रहे इसलिए घर की नींव पूजन में हल्दी की सात गांठें भी दबाई जाती हैं. साथ ही हल्दी घर को बुरी नजर से भी बचाती है. मान्यताओं के अनुसार कील रखने से घर में स्थिरता बनी रहती है. इसी के साथ पान के पत्ते रखने का भी खास महत्व माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के समय समुद्र देव की पूजा में पान के पत्ते अर्पित किए गए थे. इसके अलावा पान के पत्तों में देवी देवताओं का वास भी माना जाता है, अंत में सुपारी रखने से घर मे किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *