Bhooth Bangala में लौट रही है इन एक्टर्स की ताबड़तोड़ तिकड़ी, अब Akshay Kumar की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस लूट लेगी!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपने जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर जानकारी शेयर की थी. अक्षय ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि इस फिल्म में 14 साल बाद वो प्रियदर्शन संग काम करने जा रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार , प्रियदर्शन और एकता कपूर ने परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की पुरानी तिकड़ी को भी शामिल कर लिया है. ऐसे में ‘भूत बंगला’ 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भूत बंगला एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है. इसके हर किरदार में कुछ खास बात है जो लोगों के चेहरे में मुस्कान ला देगी. वहीं फिल्म में शामिल तिकड़ी पहले भी अपनी कई मूवी में दर्शकों को खूब हंसा चुकी है. इस फिल्म का उद्देश्य हॉरर के साथ एक अनोखा कॉमिक एक्सपीरियंस तैयार करना है.
कब फिल्म की शूटिंंग होगी शूरू?
‘भूत बंगला’ की शूटिंग 2025 की शुरुआत में चालू होने की उम्मीद है. अगले साल के अंत तक यह बड़े पर्दे पर आएगी. ऐसे में इसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है. इसके अलावा सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है. मेकर्स फिल्म के लिए तीन लीड एक्ट्रेस की भी तलाश कर रहे हैं. अक्षय ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. एक्टर ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा था, “साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न भूत बंगला के फर्स्ट लुक के साथ. मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बहुत खुश हूं. मेरा ये ड्रीम कोलैबोरोशन काफी समय से पेंडिंग है. ऐसे में मैं ये जर्नी आपके साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.”
अक्षय ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके कंधों पर एक काली बिल्ली बैठी है और वह हाथ में दूध का कटोरा लिए बिल्ली की तरह उसे चाट रहे हैं. दोनों की जोड़ी का साथ आना उनके फैन्स के लिए खुशी की बात है. दोनों ने अभी तक छह फिल्मों में साथ काम किया है. ऐसे में भूत बंगला उनकी साथ में सातवीं फिल्म होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

पहले कर चुकी हैं कई फिल्में
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव पहले भी कई कॉमेडी फिल्में कर चुके हैं. चारों ने सबसे पहली फिल्म साल 2000 में आई ‘हेराफेरी’ में साथ काम किया था. इसके बाद इन्होंने ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्में दी हैं. इन सभी फिल्मों को लोगों ने बहुत प्यार मिला है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, कन्नपा और जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे. हालांकि अक्षय पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रहे हैं. पिछले 3 साल में उनकी 8 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. अक्षय की आखिरी हिट फिल्म 2022 में आई ‘सूर्यवंशी’ थी. इस साल एक्टर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई हैं, ये सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *