BhuMeet: Drone से करें खेतों में कीटनाशक का छिड़काव, किसानों की मदद के लिए आई नई सर्विस
Drone in Agriculture: फसल की सही देखभाल करना हर किसान की जिम्मेदारी होती है. अगर फसल कीटों की चपेट में आ जाए, तो इससे भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे मामलों में किसान अक्सर पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बड़े खेतों में हर कोने तक पहुंचकर छिड़काव करना एक कठिन काम हो सकता है. इसलिए आजकल ड्रोन से छिड़काव का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी अपने खेत में ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहते हैं, तो BhuMeet आपकी मदद कर सकता है.
पैसेंजर ड्रोन रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (PDRL) ने एक सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) प्लेटफॉर्म BhuMeet लॉन्च किया है. यह किसानों और ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स को एक दूसरे से जोड़ता है. इसके जरिए किसान ड्रोन की सर्विस लेने के लिए ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. BhuMeet ऐप के जरिए ऐसा करना काफी आसान है.
6 भाषाओं में काम करेगा BhuMeet ऐप
कई किसानों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना एक नई बात हो सकती है. इसलिए BhuMeet ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि किसान आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से सर्विस बुक कर सकें. इस ऐप की सर्विस लेने के लिए आपको केवल नाम और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. देश भर के किसानों की आसानी के लिए यह ऐप इंग्लिश और हिंदी समेत कुल 6 भाषाओं में काम करती है.
किसानों को मिलेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का फायदा
PDRL के फाउंडर और CEO अनिल चंडालिया ने कहा, “किसानों और भरोसेमंद (ड्रोन) सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच की खाई को पाटकर, BhuMeet न केवल ऑपरेशनल एफिशियंसी को बढ़ाता है, बल्कि कृषि समुदाय को ड्रोन टेक्नोलॉजी की पूरी क्षमता का फायदा उठाने के लिए सशक्त बनाता है.”
BhuMeet लॉन्च इवेंट. (Mohd Jishan/TV9)
PDRL के संस्थापक और CTO विशाल धरनकर ने कहा कि ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साउथ इंडिया और गुजरात के चुनिंदा क्षेत्रों में शुरू किया गया है. 2024 के अंत तक इसे पूरे भारत में विस्तारित किया जाएगा.
BhuMeet का फायदा
BhuMeet ऐप से किसान सीधे फायदा उठा सकते हैं. इससे खेतों में छिड़काव करने की लागत और समय दोनों बचेगा. ड्रोन की सर्विस देने वालों के लिए यह ऐप मैनेजमेंट को आसान बनाता है. इस प्लेटफॉर्म पर ड्रोन मैनेजमेंट, टीम मैनेजमेंट, स्टोर मैनेजमेंट आदि सर्विस मिलेंगी. इसकी मदद से ड्रोन के जरिए स्प्रे या सर्वे करने की रिक्वेस्ट को ट्रैक किया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक, एक एकड़ एरिया में ड्रोन से स्प्रे करने का खर्च औसतन 500 रुपये से 600 रुपये आता है. हालांकि, ड्रोन की सर्विस देने वाली कंपनी ही किसानों के लिए चार्ज तय करेगी. वहीं, ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर्स से ओवरऑल टर्नओवर पर PDRL 6.5 फीसदी चार्ज लेती है. BhuMeet एंड्रॉयड ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप iOS वर्जन को जल्द पेश किया जाएगा.