KGF सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर बड़ा हादसा, पोस्टर लगा रहे 3 फैंस की करंट लगने से मौत
KGF सुपरस्टार यश आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि, उनके इस खास दिन पर कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें एक्टर के तीन फैंस की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि एक्टर के फैंस की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है।
कर्नाटक के गडग में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां केजीएएफ सुपरस्टार यश का पोस्टर लेकर जा रहे युवा करंट की चपेट में आ गए. इनमें से 3 की मौत हो गई. दरअसल, आज एक्टर यश का 38वां जन्मदिन है.
एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर ही गडग के युवा उनका बड़ा सा पोस्टर हाथों में लेकर जा रहे थे. इस दौरान ही जब उन्होंने पोस्टर को सीधा किया तो उसमें लगे लोहे के पाइप वहां से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए. तार के संपर्क में आते ही बैनर में करंट दौड़ गया और उसे पकड़कर ले जा रहे सभी लोग करंट की चपेट में आ गए. अचानक हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि केजीएफ में रॉकी भाई का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म के बाद पूरे देश में फेमस हो गए थे. यश की फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ पिछले साल अप्रैल में आई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने वाली फिल्म के बाद यश काफी चर्चित रहे.