Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जनवरी का महीना बेहद खास है। इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कई गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिन कारों पर कंपनी छूट दे रही है, उनमें ऑल्टो K10, वैगन आर लेकर स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारें हैं।
इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर (Maruti Cars Discounts) मिल रहा है। जानिए किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है…
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति ऑल्टो K10 के पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर 47,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है इसमें 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इस कार में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। मारुति ऑल्टो के10 की माइलेज 24.39 से 33.85 kmpl तक की है।
Maruti Suzuki S Presso
मारुति सुजुकी एस प्रेसो भी 67hp, 1.0-लीटर इंजन के साथ आती है। इसे आप सीएनजी वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। एस प्रेसो के पेट्रोल वैरिएंट पर 44,000 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 23,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट पर सिर्फ 18,000 रुपए का कैश डिस्काउंट कंपनी दे रही है। अलग-अलग मॉडल के आधार पर एस प्रेसो का माइलेज 24.44 से 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।