जनवरी में होने जा रहा साउथ में बड़ा खेल, मकर संक्रांति पर टकरा रहीं ये 5 फिल्में?

जनवरी में होने जा रहा साउथ में बड़ा खेल, मकर संक्रांति पर टकरा रहीं ये 5 फिल्में?

फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस के आंकड़े रोचकता पैदा करते हैं. लोगों का रुझान भी इसकी वजह से बढ़ता है और लोग सिनेमा में बॉक्सऑफिस कलेक्शन के जरिए ज्यादा रुचि लेते हैं. क्योंकि आंकड़े चीजों को और क्लियर कर देते हैं. बॉक्स ऑफिस आज किसी फिल्म की सफलता का पैमाना भी है. और इस पैमाने पर होड़ लगी हुई हैं फिल्मों की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है. साल 2023 में भी कई फिल्मों का क्लैश देखने को मिला. अब साल 2024 इस मामले में और भी आगे निकलने की तैयारी में है.

साल 2023 में हमें अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे दो बड़े दिग्गजों के बीच क्लैश देखने को मिला. जहां एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओ माए गॉड रिलीज हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का ये क्लैश बड़ा रोचक साबित हुआ था और हर तरफ इसे लेकर बातें हुई थीं. अब ऐसा ही एक बार फिर से साल 2024 में भी होने वाला है. लेकिन बहुत बड़े पैमाने पर. इस बार साउथ की कई सारी फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. एक या दो नहीं साल 2024 की मकर संक्रांति के मौके पर एक ही दिन में 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये अपने आप में एक अजूबा है.

आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि कभी भी अगर बॉक्स ऑफिस पर किन्हीं दो फिल्मों का क्लैश होता है तो इस दौरान तनाव की स्थिति देखने को मिलती है. इसी के साथ कई दफा ऐसा भी देखा गया है कि स्टार्स के बीच सोशल मीडिया पर या फिल्म प्रमोशन्स के दौरान जुबानी जंग भी शुरू हो जाती है. अब आज से 10 दिन बाद ऐसी ही तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. एक साथ साउथ इंडस्ट्री की 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं.

कौन सी हैं वो फिल्में ?
इन फिल्मों की बात करें तो इसमें चार फिल्में ऐसी हैं जो मकर संक्रांति के दिन ही आ रही हैं. 12 जनवरी को गुंटर कारम रिलीज हो रही है. ये फिल्म महेश बाबू की है. इसी फिल्म के साथ हनुमैन भी आ रही है. इसके अगले ही दिन 13 जनवरी को सैंधव आने जा रही है. इसके अगले दिन यानि 14 जनवरी को नागार्जुन की फिल्म ना सामी रांगा आ रही है. इन फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं इसी के कुछ दिन बाद रवि तेजा की फिल्म ईगल आ रही है. फिल्म पहले संक्रांति के दिन आने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डेट बदल कर 26 जनवरी रख दी गई है. ऐसे में जो क्लैश 5 फिल्मों का हो रहा था वो अब सिर्फ 4 फिल्मों का होकर रह गया है. लेकिन मजा तो अब भी आएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *