एपल को बड़ा झटका, यूजर्स की मौज, इन आईफोन यूजर्स को मिलेंगे 9,320 रुपये

Apple को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। आईफोन को स्लो करना एपल को महंगा पड़ा है। आईफोन स्लो करने को लेकर एपल पर एक मुकदमा हुआ था जिसे वह हार गया है और अब एपल को सभी ग्राहकों को पैसे देने होंगे, हालांकि एपल ने मुकदमा हारने के बाद भी कहा है कि उसने कुछ गलत नहीं किया लेकिन मुआवजा देने के लिए तैयार है।

एपल मुआवजे के रूप में कुल 14.4 मिलियन कनाडियन डॉलर देने के लिए तैयार हुआ है। इस सेटलमेंट को कोर्ट की मंजूरी भी मिल गई है।

2017 की है घटना

कोर्ट ने कहा है कि एपल ने जिन यूजर्स के आईफोन स्लो किए हैं उन्हें कम-से-कम 150 कनाडियन डॉलर यानी करीब 9,320 रुपये दे, हालांकि कोर्ट का यह फैसला सिर्फ कनाडा के यूजर्स के लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने कनाडा में iPhone 6, 6 Plus, 6s, 6s Plus, SE, 7, 7 Plus को स्लो किए थे। यह घटना 21 दिसंबर 2017 से पहले की है।

जिन यूजर्स के आईफोन स्लो हुए हैं उन्हें मुआवजे के लिए कुछ करना नहीं होगा। एपल खुद ही ऐसे यूजर्स से संपर्क करेगा। वहीं यदि किसी को कोर्ट का यह फैसला मंजूर नहीं है तो वह निजी तौर पर एपल के खिलाफ मुकदमा कर सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *