एमपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें कब खत्म होगा लाखों छात्रों का इंतजार
नई दिल्ली(MP Board Result 2024). मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट डेट पर कोई जानकारी नहीं दी है.
लेकिन माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट इसी हफ्ते के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक करने की सलाह दी जाती है.
इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 06 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी (MP Board Exam 2024 Date). 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है (MP Board 10, 12 Result 2024). मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी वक्त रिजल्ट पर अपडेट का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल क्लास 10, 12 रिजल्ट 2024 बनाने के आखिरी चरण में है. एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते के आखिरी में जारी होने की उम्मीद है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 या 21 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिए जाएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने का उल्लेख भी है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 पर अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
MP Board Marksheet 2024: एमपी बोर्ड मार्कशीट कहां मिलेगी?
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होते ही स्टूडेंट्स की प्रोविजनल मार्कशीट भी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट डाउनलोड कर उसमें अपने अंक, विषयों के नाम व अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं. वहीं, एमपी बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी. इसकी सूचना रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद दे दी जाएगी.
MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट नोटिफिकेशन कब आएगा?
एमपी बोर्ड आमतौर पर रिजल्ट जारी करने के 1 दिन पहले ही उसकी सूचना देता है. इसलिए स्टूडेंट्स को सटीक तारीख के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 अगर 20 अप्रैल को जारी होगा तो उसकी सूचना 19 अप्रैल को दी जाएगी. वहीं, अगर बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया जाएगा तो उसका नोटिफिकेशन 24 अप्रैल को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स वेबसाइट के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपडेट चेक कर सकते हैं.