Bigg Boss: थप्पड़ बजे, खूब बवाल भी हुआ – बिग बॉस के वो 4 कंटेस्टेंट्स, जो हिंसा करके भी घर में जमे रहे

कहते हैं वक्त के साथ सब बदलता है…जो नहीं बदलता वो पीछे रह जाता है. शायद अब ये बात बिग बॉस को भी समझ आ गई है, जिसके चलते अब हर सीजन में नए-नए बदलाव देखने को मिलते हैं. Bigg Boss OTT 3 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. लेकिन जनता भाईजान की होस्टिंग को शुरुआत से मिस करती हुई नजर आ रही है. बिग बॉस की शुरुआत में एक अहम नियम बनाया गया था, जिसे अब खुद मेकर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से बदलते रहते हैं. ये नियम था घर में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यानी किसी पर हाथ उठाना, किसी को धक्का देना या फिर किसी भी तरीके से किसी को घायल या नुकसान पहुंचाने पर आपको घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
ऐसा हुआ भी है, बिग बॉस सीजन 3 में जब कमाल आर खान उर्फ केआरके ने रोहित वर्मा पर बोतल फेंक दी थी, तो सीधा जाकर शमिता शेट्टी को लगी थी. सिर्फ इस बात के चलते केआरके को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बिग बॉस सीजन 7 में जब कुशाल टंडन ने वीजे एंडी पर हमला करने की कोशिश की थी, तो उन्हें भी घर से बाहर कर दिया गया था. एजाज खान, स्वामी ओम, मधुरिमा तुल्ली और प्रियांक शर्मा समेत कई कंटेस्टेंट्स को हिंसा के बदले शो से बाहर होने की सजा सुनाई गई.
लेकिन अब बिग बॉस या यूं कहें मेकर्स अपने ही बनाए हुए नियमों से खेलते हुए नजर आते हैं. पिछले कुछ सीजन में देखा गया है कि एक कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को तमाचा जड़ देता है, लेकिन वो फिर भी शो में रहता है और उनके उस एक्शन को मेकर्स से लेकर शो के होस्ट तक जस्टीफाई करने में लग जाते हैं. बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम शुरुआत से ही लगता हुआ आया है. खुद मेकर्स ने लोगों को ये बोलने का मौका दिया है और यकीन मानिए एक बार नहीं कई बार दिया है. अब आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं, जो थप्पड़ माकर और हिंसा करने के बाद भी बिग बॉस में जमे रहे.
विशाल पांडे – अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 का ताजा थप्पड़ कांड तो सभी को पता ही होगा. शो में अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे को जोर का तमाचा जड़ा है. दरअसल विशाल ने अरमान की पत्नी और शो की कंटेस्टेंट कृतिका मलिक को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, जिसके चलते अरमान गुस्से में उन्हें थप्पड़ लगा देते हैं. अब हिंसा तो हिंसा है. लेकिन अरमान को इसकी सजा पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करके दी गई. हालांकि सोच-समझकर मारे गए थप्पड़ पर सजा तो घर से बाहर निकालने की होनी चाहिए.
अभिषेक कुमार – समर्थ जुरेल
बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार को कई बार गुस्से से बवाल मचाते हुए देखा गया. अभिषेक ने शो में समर्थ जुरेल में जोरदार तमाचा जड़ दिया था. जिसके बाद सभी घरवालों ने मिलकर उसे एविक्ट करवा दिया था. हालांकि सलमान की जस्टिफिकेशन और जमता के सपोर्ट के चलते उन्हें दोबारा शो का हिस्सा बना लिया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला – आसिम रियाज
बिग बॉस के इतिहास में सीजन 13 काफी हिट साबित हुआ. बिग बॉस 13 के चर्चे आज भी होते रहते हैं. इस सीजन में कई नामी चेहरे थे. सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस, माहिरा शर्मा और भी कई टीवी के बड़े चेहरे थे. पूरे सीजन के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को कई बार हिंसा करते हुए देखा गया. उनके और आसिम रियाज के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हुई. लेकिन बिग बॉस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वजह साफ थी शो की टीआरपी इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स के झगड़े के चलते बढ़ रही थी, जिसके चलते मेकर्स दोनों की लड़ाई के बीच चुप्पी साधे हुए नजर आए.
अर्चना गौतन – शिव ठाकरे
बिग बॉस सीजन 16 भी खूब सुर्खियों में रहा. शो में खूब हंगामा भी देखने को मिला. शो की कंटेस्टेंट अर्चना गौतन को इस पूरे सीजन में खूब तमाशा करते हुए देखा गया. एक बार गुस्से में आकर उन्होंने शिव ठाकरे के गले पर अपने नाखून चुभा दिए थे, जिसके निशान उनकी गर्दन पर साफ देखने को मिले थे. अर्चना को पहले तो शो से बाहर करने की बात कही गई. फिर होस्ट सलमान खान ने पूरे हादसे को जस्टीफाई करते हुए उन्हें शो का दोबारा हिस्सा बना दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *