Bigg Boss: वो 17 सितारे, जो बन चुके हैं बिग बॉस के विनर, अब इस हाल में जी रहे

तमाम कंट्रोवर्सी के बावजूद मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. दरअसल बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने से पहले मुनव्वर फारूकी एक सेलिब्रिटी रियलिटी शो जीत चुके थे. अपनी स्टैंड अप कॉमेडी और शायरी से ऑडियंस का मनोरंजन करने वाले मुनव्वर जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. मुनव्वर से पहले रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस के सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. बिग बॉस के बाद एमसी स्टेन फिर से अपने स्टेज शो में बिजी हो गए हैं.
बिग बॉस अमेरिकन रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ से प्रेरित है. इस शो का पहला सीजन कलर्स टीवी पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर ऑन एयर हुआ था और अरशद वारसी इस शो के होस्ट थे. ‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल रॉय बिग बॉस सीजन वन के पहले विनर बने थे. सोशल मीडिया पर 1 मिलियन फॉलोवर्स से कनेक्ट करने वाले राहुल फिलहाल अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं. बिग बॉस उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. राहुल रॉय के बाद रोडीज फेम आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का टाइटल जीता था. हालांकि आशुतोष अब इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

Sidharth Shukla – The Ultimate Angry Young Man of BIGG BOSS
5 ICONIC YRS OF SID IN BBpic.twitter.com/li0CDZgcxx
— Ankit (@AKitOfTweets) September 29, 2024

एक समय चलता था बहुओं का राज
अमिताभ बच्चन के बिग बॉस 3 में दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी. विंदु दारा सिंह के बाद बिग बॉस के अगले 3 सीजन पर टीवी की बहुओं का राज चला. श्वेता तिवारी (बिग बॉस 4), जूही परमार (बिग बॉस 5) और उर्वशी ढोलकिया (बिग बॉस 6) ने शो जीता. ये विनिंग ट्रायो आज भी अपनी सीरियल की दुनिया में एक्टिव हैं. बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान के सीजन को लोग आज भी याद करते हैं. ये शो जीतने के बाद गौहर खान ने कई रियलिटी शो किए.
रियलिटी शो जीतकर भी कुछ नहीं कर पाए ये सितारे
गौहर खान के बाद गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 की ट्रॉफी पर अपने नाम की और हर रियलिटी शो की तरह प्रिंस नरूला बिग बॉस 9 के विनर बने. जब एक कॉमन मैन के रूप मैं हरियाणा के मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 की ट्रॉफी जीती तब पूरा देश खुशी से झूम उठा, लेकिन ये तीनो विनर बिग बॉस के बाद अपने करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

Tempers flared and personalities clashed when actress Shilpa Shinde faced producer Vikas Gupta in tonight’s episode of #BB11. pic.twitter.com/Tt8WcR93jz
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017

हिट रहा शिल्पा शिंदे और सिद्धार्थ शुक्ला का सीजन
बिग बॉस 11 की विनर बनी शिल्पा शिंदे का पूरे देश ने साथ दिया. हाल ही में शिल्पा ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपना कमाल दिखाया है. शिल्पा के बाद सिमर यानी दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विनर बनी थीं. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन ने भी शिल्पा शिंदे के सीजन की तरह टीआरपी के कई रिकार्ड्स तो दिए थे. इस शो ने उनकी इमेज पूरी तरह से बदल दी. लेकिन उनका करियर आगे बढ़ता इससे पहले ही उनका निधन हो गया. बिग बॉस 14 और 15 पर फिर एक बार टीवी की बहुओं का राज रहा. रुबीना दिलैक और तेजस्वी प्रकाश ने ये ट्रॉफी अपने नाम की. तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस के बाद नागिन मिल गया तो रुबीना ने उनके सुपरहिट शो शक्ति में फिर से एंट्री की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *