Bigg Boss 17 : बिग बॉस से निकलने के बाद ऐश्वर्या को ससुराल वालों का डर, नील के साथ लड़ाई पर क्या होगा रिएक्शन
बिग बॉस 17 से पिछले हफ्ते बाहर हईं ऐश्वर्या शर्मा अब भी काफी सुर्खियों में हैं। शो से बाहर आने के बाद ऐश्वर्या ने कई इंटरव्यूज दिए हैं और इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने पति नील भट्ट के साथ शो में हुई लड़ाई पर भी खुलकर बात की। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें काफी डर था कि ससुराल वाले कैसे रिएक्ट करेंगे।
ऐश्वर्या को ससुराल वालों का डर
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘सबको पता है कि नील थोड़ा सोच-समझकर रिएक्ट करते हैं। नील को लोगों के सामने झगड़ना पसंद नहीं है और मैं तो फट कर बोल देती हूं तुरंत। इससे क्या लगता है कि पत्नी झगड़ती है और पति चुप रहता है। वह उसे दबा कर रखती है। वो चीज मम्मी-पापा ने भी नहीं देखी है हमारे। हम उनके सामने नहीं झगड़ते हैं। कमरों में लड़ाई होती है। तो मुझे लगा कि मैं उन्हें भी गलत दिख रही होंगी। तो हां मेरे मन में ये डर रहता था कि वह कैसे रिएक्ट करेंगे। क्या बोलेंगे हमें लेकर।’
जल्द मिलेंगी सबसे
देखते हैं अब नील के परिवार वाले कैसे रिएक्ट करते हैं। वैसे फिलहाल ऐश्वर्या इंटरव्यूज में बिजी हैं। वहीं बीती शाम उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस का बिलेटेड बर्थडे सेलिब्रेट किया। अभी वह ससुराल वालों से नहीं मिली हैं तो उनका रिएक्शन भी एक्ट्रेस को जल्द पता चल जाएगा।
बता दे कि जब शो में सलमान खान ने ऐश्वर्या की क्लास लगाई थी। तब एक्ट्रेस ने पति नील पर गुस्सा किया था कि तुम घर पर तो ऐसे बिहेव नहीं करते न? जब लड़ाई होती है तो तुम जैसे गुस्सा करते हो वैसा यहां क्यों नहीं कर रहे? तुम यहां शांत बन रहे हो और तुम्हारी वजह से फिर मैं गलत लग रही हूं। लेकिन मैं क्या करूं मैं कुछ छिपा नहीं सकती।