Bigg Boss 17: बाहर आते ही ‘बिग बॉस’ पर बरसे अनुराग डोभाल, कहा- मुझे निकालने के लिए लगातार…

Bigg Boss 17: बाहर आते ही 'बिग बॉस' पर बरसे अनुराग डोभाल, कहा- मुझे निकालने के लिए लगातार...

बिग बॉस 17 के घर से अनुराग डोभाल का एविक्शन हर किसी के लिए शॉकिंग है। उन्हें दर्शकों के वोटों के आधार पर नहीं बल्कि घर के सदस्यों की आपकी सहमति से बाहर कर दिया गया। उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर मेकर्स पर भड़ास निकाली। अनुराग ने लेटेस्ट इंटरव्यू में यह कहकर चौंका दिया कि शुरू से बिग बॉस उनके खिलाफ ही रहा है। उन्होंने अपने एविक्शन को पक्षपात से भरा बताया। अनुराग का मानना है कि ऐसा लग रहा था कि जैसे बिग बॉस वर्सेस मी का गेम चल रहा है।

सवाल उठाने की मिली सजा
सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं शो में गया था तो मुझे लगता कि यह रियलिटी शो है जहां कंटेस्टेंट का रियलिटी चेक दिया जाता है। मैं रियल लाइफ में भी आपको ऐसे ही मिलूंगा। ये अलग बात है उन्होंने वो दिखाया नहीं जैसा मैं हूं। ये चीजें तब शुरू हुई थीं जब बिग बॉस वर्सेस मी हुआ। जैसे-जैसे शो का पहला हफ्ता बीता तो मैंने एक सवाल उठाया कि यह कपल फॉर्मेट शो है। हमने 16 सीजन देखा है जहां लव एंगल अपने आप हुआ। मैंने पहले दिन ही यह सवाल किया कि क्या यह कपल शो है।’

ब्रो सेना की वजह से यहां पहुंचा
अनुराग ने आगे कहा, ‘कन्फेशन रूम में बिग बॉस के साथ मेरा कॉन्फ्रेंस ब्रो सेना को लेकर हुआ था। सलमान सर ने मेरी कम्यूनिटी ब्रो सेना का मजाक बना दिया था। मैंने बिग बॉस से यह रिक्वेस्ट किया कि आप उसे शामिल करें लेकिन उसका मजाक मत बनाएं। वह मेरे लिए इमोशन है। मेरी ब्रो सेना की वजह से ही मैं शो में पहुंचा था।’

‘फैन्स हमेशा साथ खड़े रहे’
वह आगे कहते हैं, ‘बहुत सी ऐसी चीजें हुई थीं जो टीवी पर दिखाई नहीं गईं। मैंने वॉक ऑफ शेम करी थी एक लेकिन वह दिखाया नहीं गया। मैंने इसलिए किया था क्योंकि ब्रो सेना का रेस्पेक्ट नहीं किया गया। एविक्शन की प्लानिंग दो बार हुई। ईशा वाला एविक्शन भी ऐसे हुआ था। उन्हें पहले से पता था कि इस लड़के को जनता के प्यार से तो नहीं निकाल सकते। उन्हें पता था इस तरह तो कभी नहीं निकाल सकते तो यह षडयंत्र रचा गया। ईशा वाले टाइम पर भी और इस टाइम पर भी। बुरा लग रहा है कि ट्रॉफी लेकर नहीं आ पाया लेकिन खुश हूं कि 140 करोड़ की जनता मेरे साथ खड़ी है। मेरे लोगों ने बहुत कुछ झेला है। मेरे से ज्यादा मेरे लोगों ने झेला है। इस 3 महीने की काली रात के बाद सुबह आई।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *