Bigg Boss 17: बिग बॉस ने जर्नी वीडियो में दे दी विनर की हिंट? देखें किसको मिला फुटेज

बिग बॉस 17 के फिनाले के पहले कंटेस्टेंट्स की जर्नी के वीडियोज ट्विटर पर आने शुरू हो गए हैं। इन क्लिप्स को देखकर लोग विनर का कयास भी लगाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह से गेस किया जा रहा है कि ट्रोफी कौन ले जा सकता है। जैसे किसका वीडियो चैनल पहले दिखाता है। किसका वीडियो कितनी देर दिखाया गया। साथ ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स की जर्नी के वक्त उनके लिए क्या बोला। बिग बॉस ने अभिषेक कुमार की तारीफ में काफी कुछ कहा।

विलन से हीरो बने अभिषेक
बिग बॉस फिनाले 28 जनवरी को है। कंटेस्टेंट्स को बस इस हफ्ते ही घर के अंदर रहना है। हर साल दर्शकों और फाइनलिस्ट्स को उनकी जर्नी के वीडियोज दिखाए जाते हैं। सीजन 17 के वीडियोज वायरल होने शुरू हो गए हैं। शो से जुड़े अपडेट्स देने वाले ट्विटर हैंडल्स पर इन वीडियो का बारीकी से ऐनिलिसिस चल रहा है। अभिषेक कुमार की जर्नी दिखाते हुए बिग बॉस ने उन्हें विलन से हीरो बना दिया है। चर्चा तेज है कि चैनल अभिषेक को ट्रोफी दे सकता है।

अभिषेक को बिग बॉस ने बताया दमदार
अभिषेक के वीडियो में बिग बॉस बोलते हैं, हर कहानी को अच्छा बनाने के लिए कहानी में हीरो, हिरोइन, कमेडियन तो होते ही हैं। लेकिन कहानी में दम डालता है, दमदार विलन। आप इतने भी बुरे नहीं हैं अभिषेक क्योंकि ऐसे ही कोई थोड़े ही न विलन से हीरो बन जाता है। इसके बाद अभिषेक की जर्नी के अलग-अलग शेड्स दिखाए जाते हैं।

बायस्ड बिग बॉस करेंगे खेल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक की जर्नी का वीडियो सबसे ज्यादा देर दिखाया जाएगा। लाइव फीड की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक का जर्नी वीडियो 22 मिनट का है, अंकिता का 18 मिनट, अरुण का 15 मिनट, मन्नारा का 17 मिनट और मुनव्वर का 21 मिनट का है। बिग बॉस ने उन्हें दमदार और हीरो भी बताया है। कई वोटिंग ट्रेंड्स में अभिषेक और मुनव्वर के बीच मुकाबला चल रहा है। मुनव्वर ज्यादातर में आगे चल रहे हैं। वोटिंग में उनको कोई नहीं हरा पाया। हालांकि बिग बॉस पूरे शो के दौरान बोलते रहे हैं कि इस बार वह बायस्ड हैं।

किसको क्या टाइटल मिले
अभिषेक- हीरो
मुनव्वर- किस्मत का मारा
मन्नारा- जिन्हें घरवालों ने गलत समझा
अंकिता- पति ने गलत समझा

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *