Bigg Boss 17: बिग बॉस ने मुनव्वर पर कसा तंज, अनुराग से की तुलना; कॉमेडियन बोले- आपको कुछ ज्यादा ही दिख रहा है
बिग बॉस, मुनव्वर फारूकी पर तंज कसते हैं। दरअसल एपिसोड की शुरुआत में मुनव्वर, मन्नारा से बात कर रहे होते हैं। वे मन्नारा से कहते हैं, ‘आपको जो ठीक लगता है आप वो करिए मुझे जो ठीक लगेगा मैं वो करूंगा।’ इस पर बिग बॉस बोलते हैं, ‘मुनव्वर! आप अकेले नहीं हैं। सबको जाे सही लगता है वो वही करते हैं।’ मुनव्वर कहते हैं, ‘हां बिग बॉस।’ इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, ‘बिल्कुल वैसे ही जैसे अभी आयशा नाहने गईं तो आपको वक्त मिला घर के बाकी सदस्यों के साथ बात करने का।’
बिग बॉस ने मुनव्वर को टोका
बिग बॉस ने आगे कहा, ‘काफी वक्त हो गया है मेरी और आपकी भी कोई बातचीत नहीं हुई है। मैं भी ऐसे ही पल के इंतजार में था।’ इस पर मुनव्वर कहते हैं, ‘आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है बिग बॉस।’ मुनव्वर और बिग बॉस की बातचीत सुनने के बाद मन्नारा बोलती हैं, ‘आपसे काम है बिग बॉस। आपको नाराज नहीं कर सकते।’ मन्नारा की बात सुनते ही मुनव्वर भड़क जाते हैं। वह कहते हैं, ‘आप ऐसी-ऐसी बातें बोलेंगी तो फिर आप दोस्ती की उम्मीद कैसे रख सकती हैं।’ इसके बाद बिग बॉस मुनव्वर और सभी घरवालों को चौक में बुलाते हैं। हालांकि, मुनव्वर चौक में जाने की बजाए बाथरूम की तरफ जाने लगते हैं।
मुनव्वर और बिग बॉस की बहस
बिग बॉस, मुनव्वर को टोकते और कहते हैं, ‘लगता है आप चौक का रास्ता भुल गए हैं।’ हालांकि मुनव्वर, बिग बॉस की बात का जवाब नहीं देते हैं। वह बाथरूम की तरफ जाते हैं और आयशा को चौक में बुलाते हैं। आयशा को बुलाने के बाद मुनव्वर गार्डन में खड़े होकर अंकिता से बात करने लगते हैं। अंकिता पूछती हैं, ‘क्या हुआ?’ इस पर मुनव्वर कहते हैं, ‘मैं सुबह से आयशा से बात नहीं कर रहा हूं। अभी उसे कुछ लग रहा था तो क्लियर कर रहा था। लेकिन, बिग बॉस तो बिग बॉस हैं।’ इस पर बिग बॉस कहते हैं, ‘मुनव्वर! आपका नाम मुनव्वर ही है न? आप अनुराग जैसी बातें कर रहे हैं।’ इसके जवाब में मुनव्वर कहते हैं, ‘नहीं बिग बॉस। मैंने कहा बिग बॉस तो बिग बॉस हैं। आप पर सवाल नहीं उठाया बिग बॉस। आपको ज्यादा दिख रहा है बिग बॉस। आप पर सवाल नहीं उठा रहा हूं।’