Bigg Boss 17: अभिषेक के सपोर्ट में आए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स, इस बॉलीवुड सितारे ने भी किया पोस्ट
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रोए। दरअसल, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय ने नॉमिनेशन के वक्त अभिषेक को पोक किया। इतना ही नहीं, दोनों ने मिलकर नेशनल टेलीविजन पर अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक भी बनाया। ऐसे में अभिषेक के सब्र का बांध टूट गया और वह रोने लगे। अभिषेक को रोता देख बिग बॉस के तीन एक्स कंटेस्टेंट ने ईशा और समर्थ की क्लास लगाई। वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, अभिषेक कुमार के सपोर्ट में सामने आए हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के सेलेब्स
बिग बॉस 17 की सदस्य ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, ‘ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल अब तक का सबसे गंदा खेल खेल रहे हैं। वे किसी व्यक्ति को इस तरह कैसे परेशान कर सकते हैं…कोई भी ईशा और अभिषेक को कुछ नहीं कह रहा है। हर बात के लिए केवल अभिषेक को ही कोसा जा रहा है। बिग बॉस प्लीज कोई एक्शन लो।’ राजीव अदातिया ने अभिषेक के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं अभिषेक। चिंता मत करो! तुम्हारे दोस्त हैं तुम्हारा साथ देने के लिए। बस हंसते रहो और ये याद रखो कि तुम जितना सोचते हो उससे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो।’ वहीं बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘अभिषेक के लिए बुरा लग रहा है।’
Heart goes out to Abhishek #BiggBoss17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 2, 2024
ईशा को इस वजह से नॉमिनेट नहीं करता है अभिषेक
अभिषेक की दोस्त मुस्कान ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, “ईशा अपने बॉयफ्रेंड समर्थ के प्रति काफी पक्षपाती रही है। उसने अपने फायदे के लिए अभिषेक का इस्तेमाल किया है। ईशा, अभिषेक के साथ इतना बुरा व्यवहार करती है फिर अभिषेक उसे नॉमिनेट नहीं करते हैं क्याेंकि आज भी अभिषेक के मन में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। लेकिन, अब वो समय आ गया है जब अभिषेक को उसे नॉमिनेट कर देना चाहिए।”