Bigg Boss 17 Finale: बदल गई बिग बॉस 17 के फिनाले की तारीख, अब इस दिन घोषित होगा विजेता का नाम
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले की डेट बदल गई है। दरअसल, सलमान खान का शो टीआरपी के मामले में कोई खास कमाल नहीं कर पा रहा है। दो हफ्तों के बाद ‘बिग बॉस 17’ की टीआरपी में उछाल जरूर आया है, लेकिन शो टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब हो गया है। यही कारण है कि पांच साल बाद मेकर्स शो को एक्सटेंड किए बिना तय समय पर खत्म कर रहे हैं।
कब होगा बिग बॉस 17 का फिनाले?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले बिग बॉस 17 का फिनाले ठीक 15 हफ्तों के बाद 28 जनवरी 2024 को होने वाले था। लेकिन, अब बिग बॉस 17 के विनर का नाम एक दिन बाद यानी 29 जनवरी 2024 के दिन घोषित किया जाएगा। इस शो के खत्म होने के बाद कलर्स चैनल पर डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ शुरू होगा। शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 फरवरी 2024 के दिन होगा।
इस वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं करेंगे सलमान खान
रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सलमान खान जनवरी का दूसरा वीकेंड का वार यानी 10 और 11 जनवरी के दिन टेलीकास्ट होने वाला वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वह बिग बॉस 17 की शूटिंग नहीं कर पाएंगे।
फिनाले की रेस में ये सदस्य
इस वक्त बिग बॉस 17 के घर में 12 सदस्य हैं- अंकिता लोखंडे, विकी जैन, नील भट्ट, अरुण महाशेट्टी, आउरा, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल। ये 12 सदस्य ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद कर रहे हैं।