बिग बॉस 17′: ईशा ने अपने अंदर की पू को दिखाया, परफॉर्मेंस के लिए अंकिता बनीं ‘आदर्श पत्नी’
मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस) ‘बिग बॉस 17’ रविवार रात को अपने विजेता को चुनने के लिए तैयार है और चमचमाती रोशनी के बीच मंच पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उससे पहले, फाइनलिस्ट और पूर्व घरवालों के परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
शीर्ष 5 प्रतियोगियों में से एक अंकिता लोखंडे अपने पति और निष्कासित प्रतियोगी विक्की जैन के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ के शीर्षक ट्रैक पर परफॉर्म कर “आदर्श बहू” बनने की कोशिश करती है।
जहां अंकिता लाल साड़ी पहने करवा चौथ सीक्वेंस करती नजर आएंगी, उनके पति कहते हैं, “कभी सोचा नहीं था कि अटूट बंधन की शक्ति भी कमजोर बन जाएगी।”
यह पंक्ति ‘बिग बॉस 17’ के घर में उनके विवाहित जीवन की 100 दिनों से अधिक के उतार-चढ़ाव भरी यात्रा को दर्शाती है।
विक्की की बात कहते हुए अंकिता कहती है, “लेकिन हमने साबित कर दिया के लोग चाहे कितनी भी उंगलियां हम पर उठाएं.. हम साथ रहकर दुनिया की हर ताकत को कमजोर बना देंगे।”
इसके बाद पूर्व प्रतियोगी समर्थ और ईशा प्रदर्शन करेंगे।
शो में समर्थ की एंट्री काफी विवादास्पद रही थी। असल जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड होने को लेकर ईशा पहले तो उनसे सहमत नहीं थीं। साथ ही उनके एक्स अभिषेक कुमार, जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई है और वह अपने टूटे हुए रिश्ते को सुधारते नजर आए।
डांस में वही भावनाएं दिखाई दी जब समर्थ ने यह पंक्ति बोली: “मैं आ गया ईशा।” अब हमें कोई भी दूर नहीं कर सकता”।
जिस पर, ईशा जवाब देती है, “तू क्या बोलके आया है? तू बॉयफ्रेंड बोलके आया है?”
इसके बाद दोनों 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम…’ में करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन पर फिल्माए गए गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर थिरकते नजर आते हैं।