Bigg Boss 17: ‘मुनव्वर को किया जा रहा ब्लैकमेल, शो में आने के लिए आयशा ने…’ सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस
सलमान खान का फेमस विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। बीते दिनों घर से समर्थ जुरेल को आउट कर दिया गया है। वहीं, फैमिली वीक में भी काफी तमाशे हुए। इसके साथ ही वीकेंड का वार भी काफी चर्चा में बना हुआ है। वीकेंड का वार में करण जौहर ने मुनव्वर फारुकी को लेकर ईशा की जमकर क्लास लगाई। वहीं, दूसरी तरफ इस वक्त बिग बॉस में आयशा खान लगातार मुनव्वर फारुकी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाती नजर आए रही हैं। इसी बीच अब मुनव्वर की दोस्त और लॉक अप कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह ने आयशा की हकीकत बताई है।
आजमा ने आयशा को सुनाई खरी-खोटी
‘लॉक अप सीजन 1’ में मुनव्वर फारुकी के साथ नजर आ चुकीं आजमा फल्लाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह आयशा खान की हकीकत बताती नजर आ रही हैं। आजमा ने ये भी बताया कि वह मुनव्वर को ब्लैकमेल कर रही है। आजमा वीडियो में कहती हैं, ‘मुनव्वर को इस वक्त बिग बॉस के घर में बहुत ज्यादा ब्लैकमेल किया जा रहा है। बिग बॉस भी ये सोच रहे होंगे कि हमने किस तरह की गंदी औरत को शो में डाल दिया। आयशा जैसी लड़की जिंदगी भर नाच-नाच कर इतने बड़े शो में नहीं पहुंच पाती। इसको मिल गया एक सेलिब्रिटी बकरा, इसको उसने बकरा बनाया शो में घुसने के लिए और अब ये पूरी स्टोरी बता रही है। कौन से जमाने में इसका हुकअप हुआ होगा मुझे किस तरीके से इस्तेमाल किया गया। क्या हुआ, ये एक लड़की होकर एक लड़की बोल रही है आप लोग ऐसा बोलोगे। लेकिन ये मैं नहीं, ये खुद बता रही है। इसको किस तरीके से यूज किया गया और किस लिए यूज किया गया।’
वुमनाइजर दिखा रही है आयशा
आजमा ने इस वीडियो में आगे कहा, ‘ये एक फैमिली शो है और ये सब चीजें अब बंद होनी चाहिए। ये इसको वुमनाइजर दिखाना चाह रही है, वो वुमनाइजर नहीं है, क्योंकि मैं खुद उसके साथ रही हूं और इस टाइप की लड़कियां खुद उसके पीछे पड़ी रहती हैं। क्योंकि मुनव्वर फेमस है, इन सब को फेम चाहिए। इसका मतलब ये नहीं है कि मुनव्वर गलत इंसान है।’ आजमा ने बताया कि ये सब मुनव्वर की मेंटल हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। इसे बंद करना चाहिए।