Bigg Boss 17: अब तू भाड़ में जा…बिछड़ गया दो हंसों का जोड़ा, टूट गई अंकिता-मुनव्वर की दोस्ती

अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी ‘बिग बॉस 17’ के घर के दो स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं. इस सीजन के शुरुआत से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती नजर आईं हैं. लेकिन जल्द ये दो दोस्तों की जोड़ी एक दूसरे से अलग हो जाएगी. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में हम मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होते हुए देखने वाले हैं.

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी एक दूसरे के ‘बेस्ट फ्रेंड्स’ बन गए थे. लेकिन शो के आखिरी पड़ाव में बिग बॉस का ये दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गया है. जी हां, जल्द आप इन दोनों को एक दूसरे के साथ बहुत बड़ा झगड़ा करते हुए देखने वाले हैं. इस झगड़े की शुरुआत अंकिता लोखंडे करेंगी. दरअसल ‘टॉर्चर टास्क’ हारने के बाद अंकिता ने मुनव्वर को अपना टार्गेट बनाया है. लेकिन मुनव्वर उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि अंकिता लोखंडे मुनव्वर को उकसाते हुए नजर आ रहीं हैं.

आने वाले एपिसोड में हम अंकिता को मुनव्वर पर निशाना साधते हुए देखेंगे. वो कहेंगी- ‘डरपोक मुन्ना, फट्टू मुन्ना, कायर मुन्ना ..तू इतना ओवर एक्टिंग कर रहा है?’ जब मुनव्वर ने उन्हें पूछेंगे कि क्या आप मुझे कायर और डरपोक कह रहीं हैं? तब अंकिता ने मुनव्वर को ताने कसते हुए कहेंगी,”तू इतना ओवर एक्टिंग क्यों कर रहा है. सुन मैं क्या कहना…” लेकिन मुनव्वर ने अंकिता की बात पूरी नहीं होने देंगे और वो वहां से चले जाएंगे. उनके इस रवैये के वजह से अंकिता गुस्से से लाल हो जाएंगी और वो मुनव्वर से कहेंगी,”अब तू भाड़ में जा.”

टार्गेट बनेंगे मुनव्वर

जब मुनव्वर अंकिता की तरफ देखने से भी इनकार कर देंगे, तब अंकिता उनपर चिल्लाने लग जाएंगी. वो उन्हें कहेंगी,”चल, चल, चल, अब तू भाड़ में जा. ये आप की सच्चाई है. जब मन्नारा रोतीं रहतीं थीं ना तेरे लिए, आज वो मैं महसूस कर रही हूं. तू सच में घटिया इंसान है.” अंकिता की सारी बातों को सुनने के बाद मुनव्वर ने जवाब में सिर्फ एक ही बात बोलेंगे. वो कहेंगे,”वो तड़प रहीं हैं. उन्हें तड़पने दो. मुनव्वर-अंकिता के साथ साथ ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा के बीच भी बहुत बड़ा झगड़ा देखने मिलने वाला है.

टूट गईं ईशा-मन्नारा की दोस्ती

ईशा मन्नारा से कहेंगी,”तुम मुनव्वर के साथ रहकर दो लोगों को एक साथ धोखा देने सीख रही हो क्या? तुम पागल हो गई हो. मुझसे फालतू बातें मत करना. तुम मुनव्वर की गुलामी करते हुए फिनाले तक पहुंची हो. तुम न तो यहां तक पहुंचना डिजर्व करती हो न ही इस शो में आगे बढ़ना. तुम बड़ी ही चीप हो.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *