Bigg Boss 17 Promo: टूट गईं अंकिता, सासू मां की बातें सुन छलके आंसू; अपनी मां से लिपटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 17 Promo: टूट गईं अंकिता, सासू मां की बातें सुन छलके आंसू; अपनी मां से लिपटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

बिग बॉस 17 में फैमिली वीक के दौरान अंकिता लोखंडे इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस से सासू मां के ताने बर्दाश्त नहीं हुए। वह अपनी मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं और पूछने लगीं, “मुझसे ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए इतने सवाल मेरे घर के लोग उठा रहे हैं।” इतना ही नहीं, अंकिता ने ये भी कहा कि सिर्फ उन्होंने ने ही नहीं बल्कि विकी जैन ने भी बहुत सारी चीजें बोली हैं। जब ये कहते हुए अंकिता की आंखों से आंसू छलकने लगे तब उनकी मां भावुक हो गईं। उन्होंने अपनी बेटी को कसकर गले से लगा लिया।

आयशा के बदले तेवर
प्रोमो में जहां अंकिता का इमोशनल साइड दिखाया गया वहीं आयशा के तेवर बदले-बदले नजर आए। आयशा खान एक बार फिर मुनव्वर फारूकी पर भड़क गईं। आयशा ने अंकिता से कहा, “आपका जो भैया है न, वो रिश्ता भेजकर आया था बाहर एक लड़की को। और एक लड़की को। अब यहां उस पर्सनल रीजन को यूज कर रहे हैं।” इसके बाद मुनव्वर, आयशा से पूछते हैं, “मैंने कौन-से पर्सनल रीजन्स यूज किए?” आयशा चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं, “चुप रहो।” मुनव्वर वहां से चले जाते हैं और कहते हैं, “ठीक है अगर आपको मुझे शामिल नहीं करना है तो मैं चला जाता हूं।” आयशा कहती हैं, “आप बोलेंगे भी नहीं क्योंकि आपको पता है न कि और चीजें बाहर आ जाएंगी। आप जाइए, बाहर जाइए। अब तो चिथड़े उड़ाकर जाऊंगी इस शो से। जब जाऊंगी तो। जो होना है होए।”

मुनव्वर की बहन की एंट्री
मुनव्वर परेशान हो जाते हैं। वह गार्डन एरिया में सोफे पर जाकर लेट जाते हैं और बिग बॉस से कहते हैं, “अब बहुत हो रहा है। ये बहुत ही पर्सनल है और बहुत ही प्राइवेट है। मुझे आपसे बात करनी है।” आगे दिखाया जाता है कि मुनव्वर की बहन घर में एंट्री लेती हैं और अपने भाई को देख फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह कहती हैं, “बहुत रोया है मेरा भाई इस शो पर।”

यहां देखिए प्रोमो

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *