Bigg Boss 17 Promo: समर्थ जुरैल-ईशा मालवीय की हरकत पर चढ़ा सलमान खान का पारा, अभिषेक की होगी वापसी?

बिग बॉस 17 का अपकमिंग वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड बेहद खास होने वाला है। आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान अभिषेक कुमार को मिली इविक्शन की सजा पर फैसला लेंगे।

बीते दिन मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दिखाया था कि घर में अभिषेक कुमार की गलती पर सजा पर फैसला नई कप्तान अंकिता लोखंडे को लेना होगा। अंकिता लोखंडे इस दौरान न्याय का साथ देते हुए अभिषेक कुमार को बेघर करने का फैसला सुना देती हैं। जिसके बाद रोते हुए अभिषेक कुमार घर से बाहर निकलते हैं। मगर कहानी अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। इसके बाद आएगा वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड। जिसमें सलमान खान अभिषेक कुमार के इविक्शन का मुद्दा जोर-शोर से उठाने वाले हैं।

आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान घर में हुई अभिषेक कुमार संग समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की लड़ाई का मुद्दा उठाएंगे। वो अभिषेक कुमार को सपोर्ट करते हुए समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय से उनकी पोकिंग को लेकर सवाल करेंगे। यही नहीं, इस दौरान वो बाकी घरवालों से भी पूछेंगे कि जब इनकी ये लड़ाई चल रही थी। तब किसी ने समर्थ और ईशा को जाकर रोका क्यों नहीं। वो कहेंगे कि आपमें से किसी ने जाकर क्या समर्थ से पूछा कि ये क्या तरीका है। सलमान खान समर्थ और ईशा के गेम प्लान पर निशाना साधते हुए पूछते हैं कि उन्होंने ये जानबूझ कर किया। जिससे अभिषेक कुछ ऐसा करे कि वो फिनाले की रेस से बाहर हो जाए। जिसके बाद समर्थ और ईशा की हवाइयां उड़ने वाली हैं। यहां देखें एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में जारी हुआ प्रोमो वीडियो।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *