Bigg Boss 17: मन्नारा पर भड़कीं रिंकू धवन ने गु्स्से में छोड़ा इंटरव्यू, बोलीं- पॉटी निकल जाती…

Bigg Boss 17: मन्नारा पर भड़कीं रिंकू धवन ने गु्स्से में छोड़ा इंटरव्यू, बोलीं- पॉटी निकल जाती...

बिग बॉस 17 से रिंकू धवन बाहर हो चुकी हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह मन्नारा चोपड़ा पर बुरी तरह गुस्सा निकालती हैं और इंटरव्यू छोड़कर चली जाती हैं। रिंकू ने अपनी जर्नी पर बात की। उन्होंने बोला कि विकी, अंकिता, ईशा, अरुण सबको मौका परस्त बताया। मन्नारा को चालाक बताया वहीं अभिषेक की तारीफ भी की। कहा कि उसे स्ट्रैटिजी नहीं आती।

गुस्से में उठीं रिंकू
टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन ने बिग बॉस से बाहर होने के बाद भी सुर्खियों में हैं। वह बिग बॉस 17 की शुक्रगुजार हैं कि लोगों ने इस शो के जरिये याद रखेंगे। उन्होंने रीसेंटली बॉलीवुड क्रॉनिकल को इंटरव्यू दिया था। इसकी क्लिप वायरल हो रही है। इसमें वह मन्नारा पर जमकर भड़ास निकालती दिखीं और गुस्से में इंटरव्यू से उठ गईं।

विकी है सबका बाप
रिंकू से पूछा गया कि जब झगड़े होते थे तो वह कुछ बोलती क्यों नहीं थीं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, बिग बॉस झगड़ों का शो है। वहां कोई झगड़ा चल रहा है और मैं रुकवा दूं तो पता लगा इससे पहले ही बाहर हो गई होती। हर कंटेस्टेंट का जिम्मा मैंने नहीं उठाया है। रिंकू ने कहा कि विकी बहुत डॉमिनेटिंग है और उसका ईगो बहुत है। अंकिता की सोच अलग है। उन्होंने कहा कि विकी बहुत माइंड गेम खेलता है। रिंकू ने विकी को सबका बाप बताया और कहा कि वह टॉप 3 में आ सकते हैं।

मन्नारा पर निकाला जमकर गुस्सा
रिंकू ने बोला कि उन्हें शो में नहीं पता चल पाया कि मन्नारा ने उनको गाली दी। बोलीं कि घर पर पता चल जाता तो मन्नारा का बैंड बजा देती। रिंकू ने कहा, मन्नारा ने मुनव्वर को यूज किया। जब मुन्नवर की जिंदगी में आयशा वाला बवाल आया तो बिग बॉस के प्लैटफॉर्म पर अच्छे-अच्छों की पॉटी निकल जाए। तो मुनव्वर फारूकी क्या स्टील का बना हुआ है। उस वक्त मन्नारा बार्बी हांडा अपने अटेंशन सीकिंग का रोना रो रही है। अरे तुम्हारी अकल तुम्हारे घुटनों के नीचे है। तुम्हारी जिंदगी में ऐसा बवाल हो जाए तो क्या तुम ऐसे चिल करती रहोगी। क्या बेहूदगी है यार।

गुस्से में छोड़ा इंटरव्यू
रिंकू यहीं नहीं रुकीं गुस्से में बोलीं कि मैं हैरान हूं कि मेकर्स ने उनसे कुछ कहा नहीं। उनको गलतियां सिर्फ हममें दिखीं। मन्नारा इतनी बकवास कर रही है, वो आपको सुनाई नहीं दिया। इसके बाद वह गुस्से में उठकर खड़ी हुईं और बोलीं क्या इसको यहीं कट कर सकते हैं और उठकर चली गईं। रिंकू कुछ देर बाद आईं और बोलीं कि सबने उनके पीठ पीछे बोला। सामने बोलते तो वह बैंड बजा देतीं और कॉन्टेंट देतीं। रिंकू ने कहा कि मुनव्वर और अभिषेक से ही उन्हें पसंद है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *