Bigg Boss 17: सलमान खान ने किया चिंटू की साजिश का पर्दाफाश, अभिषेक के बाहर होने के बाद लगाई लताड़
बिग बॉस 17 में हाथ में हाथापाई होते हुए देखी गई. जिसके चलते हाथ उठाने वाले अभिषेक कुमार को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दरअसल ईशा और समर्थ ने अभिषेक को इतना पोक किया कि उनका हाथ उठ गया. अब बिग बॉस के घर में हाथ उठान सबसे बड़ा नियन तोड़ना होता है. फिर चाहे हाथ उठाने वाला कितना भी माफी मांगी. जैसे अभिषेक ने अपनी इस हरकत के लिए बिग बॉस से समर्थ से कई दफा माफी मांगी.
लेकिन बिग बॉस के घर में कम ही लोगों को माफी मिलती है. बिग बॉस ने घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे से पूछा कि अभिषेक को क्या सजा मिलनी चाहिए. जिसपर अंकिता ने कहा कि उन्हें शो से बाहर हो जाना चाहिए. हालांकि पीछे बैठे अभिषेक उनके फैसले से पहले ही उनसे माफी मांगते हुए एक मौका मांग रहे थे. लेकिन अंकिता ने उनकी एक नहीं सुनी. इन सारे तमाशे के बाद अभिषेक को मुख्य द्वार से बाहर कर दिया गया.
FULL promo #BiggBoss17 WKW #AbhishekKumar eviction and #SalmanKhan bashing HMs pic.twitter.com/kIGFyincPL
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 5, 2024
अब बात वीकेंड के वार की शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर कर दिया है. जिसमें सलमान खान काफी भड़के हुए नजर आए. सलमान ने अभिषेक की हरकत को जायज नहीं ठहराया लेकिन उनको इस कदर उकसाने के लिए समर्थ को जमकर फटकार लगाई. सलमान ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि समर्थ अच्छे से जानते थे कि वह हाथ उठा देगा और उन्होंने से सब सोच-समझकर किया. ताकि रिजल्ट यही आए, अभिषेक कुमार शो निकल जाए.
सलमान सभी घरवालों की भी डांट लगाई और कहा किसी ने भी समर्थ को ऐसा करने से नहीं रोका. कोई कुछ नहीं बोला. जिसके बाद सलमान ने ईशा से सवाल किया कि अगर समर्थ उनके साथ इस तरह की हरकत करता तो वह क्या करतीं. जिसपर ईशा ने कहा कि वह मारती, मार देतीं.