Bigg Boss 17: ‘दो दिन तक होटल में टॉर्चर किया, आया सुसाइड का ख्याल और…’ अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर लगाए गंभीर आरोप

Bigg Boss 17: 'दो दिन तक होटल में टॉर्चर किया, आया सुसाइड का ख्याल और...' अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अनुराग डोभाल बीते हफ्ते शो से आउट हुए हैं। अनुराग के साथ शो से रिंकू धवन, नील भट्ट का सफर भी बीते हफ्ते खत्म हुआ था। शो से आउट होने के बाद बाबू भैया यानी अनुराग लगातार खबरों में छाए हुए हैं। शो से बाहर आने के बाद अनुराग ने घर के अंदर हुए अपने साथ बुरे बर्ताव को लेकर खुलासा किया है। साथ ही बिग बॉस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

बाबू भैया ने बिग बॉस को किया एक्सपोज
अनुराग डोभाल यानी बाबू भैया ने बाहर अपने के बाद सलमान खान के शो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल यूके राइडर 07 पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर के अंदर उनके साथ हुए टॉर्चर को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि शो में बाहर अपने के बाद उन्हें करीब दो दिनों तक अपने परिवार से बात नहीं करने दिया गया। इस बात को लेकर वह काफी परेशान हो गए थे।

 

घर के अंदर किया गया था टॉर्चर
अनुराग ने व्लॉग में बताया कि बिग बॉस ने उन्हें टॉर्चर किया। अनुराग ने कहा, ‘जब मैं बाहर आ रहा था तब मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि बाहर क्या हो रहा होगा क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था। इसके बाद मुझे एक होटल में रखा गया जहां दो दिनों तक मुझे मेरे घरवालों से कोई कांटेक्ट नहीं करने दिया गया। शो खत्म हो गया था, लेकिन उसके बाद भी मुझे लग रहा था कि यार यह मुझे कितना टॉर्चर कर रहे हैं। मैं तीन महीने एक ऐसी जगह बिताकर आया था, जहां मेरा दुनिया से कोई कांटेक्ट नहीं था।’

मैंने उस होटल के अंदर कोई गलत कदम नहीं उठाया
अनुराग ने आगे बताया, ‘मैं जब उन दो दिनों उस होटल में था तो कहीं न कहीं मेरे दिमाग में सुसाइड का ख्याल आया। मैं सोच रहा था कि मैंने ऐसा क्या ही कर दिया जो मैं ये सजा भुगत रहा हूं। भगवान जी ने शायद मुझे थोड़ी सद्बुद्धि दी है कि मैंने होटल के अंदर कोई गलत कदम नहीं उठाया। इतने लंबे समय तक दुनिया के साथ कटऑफ रहने के बाद जब बाहर आया, उसके बाद भी उन्होंने मुझे मेरी फैमिली से मिलने नहीं दिया।’ इस बात को बताते हुए अनुराग काफी इमोशनल नजर आ रहे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *