Bigg Boss 17: तू करती क्या है… तुम्हें आता क्या है?…अंकिता लोखंडे पर बरसे विक्की जैन
अंकिता लोखंडे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 की कप्तान बन गई हैं. दरअसल कप्तानी के टास्क में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच आखिरी मुकाबला हुआ था. मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय और अऊरा की टीम ने मिलकर विक्की जैन को कप्तानी की टास्क से बाहर करते हुए अंकिता लोखंडे को घर का नया कप्तान बनाया.
दरअसल कप्तान बनने के बाद अंकिता सभी कंटेस्टेंट्स को नई ड्यूटीज देंगी. लेकिन उनका बात करने का तरीका विक्की को पसंद नहीं आएगा. जब अंकिता विक्की और अभिषेक को गार्डन की सफाई करने की ड्यूटी देंगीं तब वो अंकिता से कहेंगे कि आपको पूछना चाहिए कि क्या हम गार्डन कर लेंगे? लेकिन अंकिता को विक्की का इस तरह से बात करना रास नहीं आएगा. वो विक्की से कहेंगी कि मैं बिग बॉस की कप्तान हूं और मुझसे बात करते हुए आपको मुझे इज्जत देनी चाहिए.
पति-पत्नी में शुरू हुई बहस
अंकिता की बातें सुनकर विक्की उनपर गुस्सा होंगे. वो कहेंगे,”कप्तान की इज्जत कप्तान के बर्ताव पर निर्भर होती है. तू करती क्या है? तुझे आता क्या है?” विक्की की ये बातें सुनकर अंकिता भी गुस्से से लाल हो जाएंगी. वो विक्की पर पलटवार करते हुए कहेंगी कि तुम्हें क्या आता है? गधा कही का. दोनों की बहस इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों एक दूसरे को बहुत भला बुरा कहेंगे. इस झगड़े के दौरान अंकिता विक्की को ‘जलकूकड़ा’ भी कहेंगी.
यहां देखें बिग बॉस के वीडियो की एक झलक
Mangku(Ankita) aur Vicky bhaiya ki fight khatam hee nahi hoti hai
This time Ankita is very angry on Vicky
because he keeps taunting her😂#AnkitaLokhande #MunAra#MunawarIsTheBoss #VickyaJain#AbhiZaadi #AbhishekKumar #BiggBoss17 #BB17 #AnkitaIsTheBoss#MKJW #BigBossDynamite… pic.twitter.com/Z8g7JOp7N4— BigBossDynamite (@BigBossDynamite) December 28, 2023
विक्की को नहीं पसंद अंकिता का तरीका
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने दो साल पहले एक दूसरे से शादी की थी. सुशांत सिंह राजपूत के साथ अलग होने के बाद अंकिता लंबे समय से विक्की को डेट कर रहीं थीं. अंकिता को विक्की का उन्हें छोड़ बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करना पसंद नहीं है तो विक्की को अंकिता का उनके साथ बदतमीजी से बात करना पसंद नहीं है. अक्सर ये कपल भूल जाता है कि वो बिग बॉस के घर में हैं और नेशनल टीवी पर वे एक दूसरे के साथ कुछ इस तरह से झगड़ते हैं, जैसे कि वो अपने बैडरूम में हो. दोनों को बिग बॉस के साथ साथ खुद सलमान खान ने भी इस बात को लेकर कई बार चेतावनी दी है.