Bigg Boss 17: विकी से अलग होंगी अंकिता? सास के तानों के बाद और बिगड़ा दोनों का रिश्ता, एक्ट्रेस ने सुना दिया फरमान
बिग बॉस 17 के हर बढ़ते हुए दिन के साथ अंकिता लोखंडे और विकी जैन के रिश्ते को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। रोज दोनों के बीच इतने विवाद हो रहे हैं कि फैंस को भी डर लग रहा है कि कहीं दोनों का रिश्ता इस शो के अंदर ही खत्म ना हो जाए।
कई बार अंकिता, विकी से तलाक की बात भी कर चुकी हैं और अब तो उन्होने विकी को ऐसा कुछ कह दिया कि वह हैरान हो गए। पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं।
अंकिता ने मांगा ब्रेक
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता और विकी साथ में बैठे होते हैं। अंकिता को देखकर विकी बोलते हैं कि क्या सोच रही है बोल? हमारे रिश्ते के बारे में। सब जगह मैं गलत दिख रही हूं। तो क्या हुआ इससे फर्क क्या पड़ता है। मुझे पड़ता है क्योंकि मैंने सबसे प्यार किया है। मुझपर कोई सवाल खड़े करेगा तो मुझे फर्क पड़ता है। ऐसा लग रहा है मुझे कोई समझ नहीं रहा है। मैं चिढ़चिढ़ी हो रही हूं।
विकी अंकिता को कहते हैं कि तू ऐसे मुंह बनाती है, मुझे अच्छा नहीं लगता। समझ नहीं आता क्यों ऐसी रहती है। इस पर अंकिता, विकी को बोलती हैं कि तु ब्रेक ले ले मुझसे। इस पर विकी हैरान हो जाते हैं। अब क्या सच में विकी, अंकिता से ब्रेक ले लेंगे और दोनों की राहें अलग हो जाएंगी।