Bigg Boss 17 WKV: समर्थ को डांटते सलमान खान के मुंह से निकली गाली, अभिषेक को फुल सपोर्ट
बिग बॉस 17 में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। अभिषेक कुमार सजा के तौर पर बेघर किए गए थे। सलमान खान ने इस मुद्दे पर बात की और कंटेस्टेंट्स को बताया कि वे कहां सही और कहां गलत थे। उन्होंने बातों-बातों में अभिषेक कुमार को हीरो बना दिया। वहीं समर्थ के लिए उनके मुंह से गाली भी निकली। सलमान ने अंकिता लोखंडे को भी डांटा कि बतौर कैप्टन उन्होंने यह क्यों नहीं देखा कि समर्थ अभिषेक के साथ कितनी बदतमीजियां कर रहा था। फाइनली अभिषेक शो में वापस आ चुके हैं और आकर उन्होंने घरवालों से माफी भी मांगी।
मार साले को…
वीकेंड का वार एपिसोड में अर्चना गौतम की तरह अभिषेक कुमार की री-एंट्री हुई। सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाए। सलमान बोले, अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मारा ना, वो ऐसा हो गया कि मार साले को, मार साले को… जब हीरो पिटता है, एंड में विलन मार रहा है, मार रहा है, ये हो गया, वो गया। फिर जब हीरो उठकर मारता है विलन को तो सीटी पड़ती है ना, वो सीटी पड़ी है। सलमान ने मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने वालों की फटकार लगाई। उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभिषेक कुमार के फैन्स इस एपिसोड से काफी खुश हैं।
सोशल मीडिया पर छाए अभिषेक
घर में एंट्री के बाद अभिषेक बिग बॉस की जमीन के पैर छूते हैं। इस बात पर भी कई लोगों के कमेंट हैं कि वह शो की इज्जत कर रहे हैं। वापसी के बाद अभिषेक ने सबसे माफी मांगी। आयशा काफी खुश दिखाई दीं वहीं कई लोगों को मुंह भी लटक गए। अरुण माशेट्टी, ईशा, समर्थ और विकी जैन उनकी वापसी के खिलाफ थे। सोशल मीडिया पर अभिषेक के सपोर्ट में काफी ट्वीट्स दिख रहे हैं।
फैमिली वीक प्रोमो
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि विकी जैन और अंकिता लोखंडे एक बार फिर से झगड़ेंगे। वहीं फैमिली एपिसोड भी आने वाला है। कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स बताएंगे कि वे उनसे मिलने आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे और विकी जैन की मां एक बार फिर से शो में आएंगी। वहीं समर्थ जुरैल और ईशा के पिता भी उनसे मिलने को बेकरार दिखे।