Bigg Boss 18: एक दिन में ढाई किलो चायपत्ती-90 लीटर दूध, सलमान खान के शो की टीम के लिए होते हैं ये खास इंतजाम
Bigg Boss 18 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. बिग बॉस का दूसरा मतलब सलमान खान का हर हफ्ते नजर आना भी है. इस शो की आधी फैन फॉलोइंग तो सलमान को देखने के लिए इस शो को फॉलो करती है. लेकिन अक्सर बातें सलमान खान, शो का सेट, कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस को लेकर होती है. आज हम शो के पीछे की बात करेंगे. शो के पीछे कैसे काम होता है, उनके लिए सेट पर क्या-क्या इंतजाम किए जाते हैं. इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे.
आमतौर पर किसी एक घर में एक किलो चायपत्ती का इस्तेमाल एक महीने से ज्यादा दिनों तक होता होगा. लेकिन भास्कर की एक पुरानी रिपोर्ट में ये बताया गया है कि बिग बॉस के सेट पर कितना दूध और चायपत्ती का इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ क्रू मेंबर्स के लिए बिग बॉस के सेट पर एक दिन में ढाई किलो चायपत्ती की चाय बनती हैं. इतना नहीं रोजाना चाय बनाने के लिए 80 से 90 लीटर दूध का इस्तेमाल सिर्फ एक दिन में होता है. हालांकि भास्कर की पुरानी रिपोर्ट में ये सब बातें बताई गई हैं, तो ऐसे में इसमें अब कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.
चाय-पानी के खर्चे पर बन सकते हैं कई टीवी शो
रिपोर्ट के मुताबिक शो के प्रोजेक्ट डेट का तो ये तक कहना था कि सेट पर जितना चाय-पानी का खर्चा है, उस बजट में तो छोटे-मोटे शोज तो आसानी से बनाए जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये साफ-साफ नहीं बताया कि कितना पैसा खर्च होता है. इसके अलावा हर साल बिग बॉस के शो के बजट की चर्चा जोरों-शोरों के साथ होती है. कहा जाता है कि जितना खर्चा इस शो को बनाने से लेकर इसके अंत तक में लगाया जाता है, उतमें तो बड़े बजट की 4-5 फिल्में बन जाएं.
6 अक्टूबर से होगी शो की शुरुआत
सलमान खान की फीस को लेकर भी हमेशा सुनने को मिलता है कि उन्होंने इस बार अपनी फीस बढ़ा दी है. सलमान एक एपिसोड के हिसाब से चार्ज करते हैं. रविवार शाम से बिग बॉस 18 का आगाज होने वाला है. सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर से पर्दा उठाएंगे. पिछले लंबे वक्त से शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन 6 अक्टूबर की शाम को सभी खबरों की सच्चाई सामने आ जाएगी.