Bigg Boss 18: गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ किया काम, 90S की सेंसेशनल क्वीन की सलमान के शो में एंट्री
सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ खूब पसंद किया जाता है. 6 अक्टूबर से ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत होने वाली है. भाईजान एक बार फिर से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे. हालांकि, बीते कई दिनों से इसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि बतौर कंटेस्टेंट कौन-कौन से सितारे इस शो में शामिल होंगे. अब मेकर्स ने एक कंटेस्टेंट से जुड़ा पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया है.
जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें एक एक्ट्रेस की झलक देखने को मिल रही है. हालांकि, अभी उसका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है और न उसके नाम का खुलासा किया गया है. सिर्फ उसकी आवाज सुनाई दे रही है. एक्ट्रेस कहती है, “लोग मुझे 90S की सेंसेशनल क्वीन बुलाते हैं. मैंने सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया. अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान.सिर्फ एक सपना था. सलमान के साथ काम करना. अब वो सपना भी मेरा पूरा हो रहा है.”
90s की पॉपुलर एक्ट्रेस
वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जिसने देखा था एक ड्रीम, वो आ रही है उसे पूरा करने ‘बिग बॉस 18’ में.” मेकर्स ने भले ही एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का ऐसा कहना है कि ये कोई और नहीं बल्कि 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
शिल्पा शिरोडकर के नाम की चर्चा
एक्ट्रेस अनीता एच. रेड्डी ने एक कमेंट किया, जिससे भी यही जाहिर हो रहा है कि वीडियो में दिख रही एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर ही हैं. अनीता ने शिल्पा को मेंशन करते हुए लिखा, “मैं पहले से टीवी से चिपकी हुई हूं. किल इट.” उनके इस कमेंट से लग रहा है कि वो शिल्पा को ‘बिग बॉस’ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
यूजर्स के कमेंट
बहरहाल, क्या सच में ये शिल्पा शिरोडकर ही हैं, ये तो तभी कंफर्म होगा जब मेकर्स की तरफ से इस बारे में कुछ कहा जाएगा. इसके लिए इस रविवार रात 9 बजे तक का इंतजार करना होगा. ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर एपिसोड 9 बजे ऑन एयर होगा.