Bigg Boss 18: तेरे बाप ने बोला था… मुंह पर पानी मारा और गाली भी दे डाली, गुस्से में तिलमिलाई सारा ने पार की सारी हदें
बिग बॉस 18 में इस बार नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने रिश्तों की परिक्षा ली थी. शो में जिस कंटेस्टेंट का दूसरे सदस्य के साथ रिश्ता है, उन्हें बुलाया गया और आपसी सहमति से किसी एक को नॉमिनेट होने के लिए कहा गया. ऐसे में बिग बॉस ने कशिश और सारा को एक साथ बुलाया था. दोनों के बीच फिलहाल कोई रिश्ता तो नजर नहीं आता है, लेकिन शुरुआत में थोड़ा बहुत था. दोनों की आपसी सहमति नहीं बनती हैं, इसलिए वो दोनों ही नॉमिनेट हो जाते हैं. इसके बाद सारा का गुस्सा करण वीर मेहरा पर फूटता हुआ नजर आता है.
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो आउट कर दिया है. इस क्लिप में करण वीर मेहरा महज एक सवाल सीधा-सीधा सारा से करते हैं. लेकिन सारा गुस्से में तिलमिलाकर जवाब देती हैं और देखते ही देखते बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि वो करण को गाली भी देती हैं और करण के चेहरे पर पानी उठाकर फेंक देती हैं. इस पर सभी घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन सारा गुस्से से लाल हो जाती हैं.
सारा और करण के बीच हुई तू-तू मैं-मैं
शेयर किए गए प्रोमो की शुरुआत में करण वीर मेहरा गार्डन में सारा से पूछते हैं, मैंने आपसे एक पॉइंट पूछा है कि आपको खाना बनाने के लिए किसने बोला था? सारा करण की तरफ घूरते हुए कहती हैं, तेरे बार ने बोला था. इस पर तुरंत जवाब देते हुए करण कहते हैं कि मेरे बाप को गए हुए काफी वक्त हो गया. इसके बाद सारा अविनाश से कहती हैं कि देखो, देखो इसका चेहरा. इसके बाद करण कहते हैं, अब बाल खींच नहीं सकतीं. गालियां दे नहीं सकतीं. लास्ट टाइम जब नॉमिनेट हुई थीं, तब ये ड्रामा हुआ था और कुछ करना है तो कर लो.
View this post on Instagram
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)
करण वीर मेहरा की बात सुनकर सारा भड़क उठती हैं और वो गुस्से में आकर कहती हैं कि तुम्हें क्लैयरिटी की जरूर है…इसके तुंरत बाद वो अपनी बोटल का पानी करण वीर मेहरा के मुंह पर फेंक देती हैं. हालांकि करण की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस पर क्या एक्शन लेते हैं.