Bigg Boss 18: नुसरत जहां से लेकर दिग्विजय सिंह तक, ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं सलमान खान के शो का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने से पहले ही मेकर्स ने सलमान खान के ग्रैंड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की तैयारियां शुरू कर दी थीं. जल्द कलर्स टीवी पर बिग बॉस 18 ऑन एयर होगा. रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को रिप्लेस करने जा रहे इस शो में टीवी एक्टर्स के साथ साथ कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी नजर आने वाले हैं. यानी सलमान खान के शो में इस साल भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी एक्टर्स एक-दूसरे के साथ टकराते हुए नजर आएंगे. अब नजर डालते हैं उन सेलिब्रिटीज के नामों पर जो इस साल सलमान खान के बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान मेकर्स ने बिग बॉस 12 की विनर और ‘ससुराल सिमर का’ की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम को बिग बॉस 18 के लिए कंफर्म किया था. शोएब के साथ एक्ट्रेस से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी समीरा रेड्डी, द्रौपदी और महाकाली जैसे किरदारों से ऑडियंस का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस पूजा शर्मा, मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स को भी अपनी चाय से प्रभावित करने वाले डॉली चायवाला और स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

Got myself Tarzan the wonder car pic.twitter.com/PLYcVbOuqp
— Harsh Beniwal (@iamharshbeniwal) March 31, 2024

इस सीजन में भी नजर आएंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
इन सेलिब्रिटी के अलावा सोशल मीडिया पर 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ जुड़े पॉपुलर इन्फ्लूएंसर जैन सैफी, रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ के रनर अप रहे मिस्टर फैजू, बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान और तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में जेल जा चुके एक्टर शीजान खान, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, आलिया भट्ट की तरह दिखने वाली टीवी एक्ट्रेस कनिका मान का नाम भी सलमान खान के शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में लिया जा रहा है. इन कंटेस्टेंट के अलावा दलजीत कौर भी बिग बॉस 18 में शामिल हो सकती हैं. पिछले साल केन्या में रहने वाले बिजनेसमैन से शादी करने वाली दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूट चुकी है. उनसे जुड़े विवादों के चलते मेकर्स उन्हें फिर एक बार शो में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं.

• Zoya’s heart wrenching breakdown •
Surbhi Jyoti the actress of ITV>>>>
~ #SurbhiJyotipic.twitter.com/mKMP7g4NSX
— 𝙎𝙪𝙧𝙗𝙝𝙞 𝙅𝙮𝙤𝙩𝙞 𝙫𝙞𝙗𝙚𝙨 (@SJ_Vibes_) September 21, 2022
nn
मुश्किल है इन कंटेस्टेंट का शो में शामिल होना
इन तमाम खिलाडियों के अलावा कुछ ऐसे चेहरे भी हैं, जिन्हें मेकर्स बिग बॉस 18 में शामिल करना चाहते हैं. लेकिन इन्हें सलमान खान के इस विवादित शो में शामिल होने के लिए मनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. इन सेलिब्रिटी में बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां, ‘पंड्या स्टोर’ एक्ट्रेस और ‘उड़ने की आशा’ एक्टर कंवर ढिल्लों की गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक, अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले हर्ष बेनीवाल, नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, करण पटेल और सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का नाम सामने आ रहा है. इन सेलिब्रिटी में से कई खिलाडियों को इससे पहले भी सलमान खान का ये शो ऑफर हो चुका है और वो इस शो में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *