Bigg Boss 18: लो जी फिर बढ़ गई सलमान खान की फीस! Stree 2 के बजट जितना पैसा घर ले जाएंगे भाईजान
Salman Khan के बिना Bigg Boss के दर्शकों को शो देखने में बिल्कुल मजा नहीं आता है. सलमान इस शो की जान हैं और फैन्स की ये डिमांड मेकर्स भी अच्छी तरह से जानते और समझते हैं. बिग बॉस 18 के शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इसके चर्चे अभी से जोरों-शोरों के साथ शुरू हो गए हैं. हालांकि शो के मेकर्स ने अपनी कमर कस ली है और इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो की तैयारी तेजी से की जा रही हैं. लगातार कंटेस्टेंट्स से कॉन्टेक्ट किया जा रहा है. रोजाना बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही है. कभी किसी स्टार का नाम सामने आता है, तो कभी किसी का. लेकिन हर साल जो एक मुद्दा काफी सुर्खियों में रहता है, वो है सलमान खान की फीस.
हर साल खबर आती है कि शो को होस्ट करने के लिए सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हर साल नए-नए आंकड़े भी सामने आते हैं. ऐसे में एक बार फिर से फीस का ये मुद्दा काफी तूल पकड़ रहा है और माना जा रहा है कि भाईजान ने फिर से अपनी फीस में इजाफा करवा लिया है. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. अपने टाइट शेड्यूल के बीच में सुपरस्टार ‘बिग बॉस 18’ के लिए भी वक्त निकालेंगे. सलमान के साथ बिग बॉस को बतौर को-होस्ट अब्दु रोजिक भी संभालते हुए दिखेंगे. रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत 5 अक्टूबर, 2024 से होगी.
सलमान खान ने बिग बॉस 18 के लिए बढ़ाई फीस
खबरों की मानें तो बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान ने एक ‘वीकेंड का वार’ के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस ली थी. यानी उनका एक एपिसोड मेकर्स को करीब 6 करोड़ रुपये का पड़ा था और महीने का टोटल करके देखा जाए तो इस शो के लिए सलमान 50 करोड़ ले रहे थे. वहीं एक बार फिर से खबर आई है कि सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है. बिग बॉस 18 के लिए वो हर महीने करीब 60 करोड़ रुपये घर ले जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी की श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ को बजट ही 50-60 करोड़ है. एक फिल्म के बजट के जितनी तो सलमान खान फीस चार्ज करने वाले हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
क्या फीस बढ़ने की खबरें होती हैं झूठ?
सलमान खान से जब उनकी फीस को लेकर सवाल किया गया था, तो उनके जवाब ने सभी को काफी हैरान कर दिया था. दरअसल इस बात पर यकीन करना फैन्स के लिए बेहद आसान है कि सलमान ने बिग बॉस को होस्ट करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. सलमान शो को होस्ट करते वक्त कंटेस्टेंट्स की हरकतों से कई दफा काफी तंग आ जाते हैं. एक्टर कई बार तो बीच में ही शो छोड़ने की बात कह देते हैं. ऐसे में घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स को झेलने के लिए सलमान फीस बढ़ाते हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन सलमान के मुताबिक सच तो कुछ और ही है. सलमान का कहना था कि जितना ये लोग फीस बताते हैं, उन्हें उसका काफी कम पैसा मिलता है.
‘बिग बॉस 18’ के लिए रोजाना कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार इस शो में अनीता हसनंदानी, समय रैना, पल्लव सिंह, ज़ान खान, सुरभि ज्योति और फैजल शेख जैसे सितारे शामिल हो सकते हैं. हालांकि मेकर्स और चैनल की तरफ से किसी भी कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन फैन्स ने अपना-अपना अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है.