Bigg Boss 18: सलमान के शो पर टीवी एक्ट्रेस ने लगाया बड़ा इल्जाम, बोलीं- मुझे माफ कर दीजिए
Salman Khan Bigg Boss 18: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 18’ की खूब चर्चा हो रही है. सलमान खान के फैन्स को उनके इस टीवी रिएलिटी शो का बेसब्री से इंतजार था. ये इंतजार आज (6 अक्टूबर) पूरा होने वाला वाला है. रात 9 बजे शो का ग्रैंड प्रीमियर है, जहां सलमान शो के कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस करेंगे.
इस बार टोटल 18 कंटेस्टेंट इस शो में शामिल हो रहे हैं. ‘बिग बॉस 18’ ग्रैंड प्रीमियर से पहले एक टीवी एक्ट्रेस ने इस शो पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस शो को लेकर कुछ बातें लिखी हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)
निया शर्मा ने ‘बिग बॉस 18’ पर क्या इल्जाम लगााया?
दरअसल, कुछ दिन पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ग्रैंड फिनाले हुए. करणवीर मेहरा शो के विनर बने, जो अब ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. KKK में ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने ये अनाउंस किया कि निया ‘बिग बॉस’ में शामिल होने वाली हैं. हालांकि, फिर उसके बाद ऐसी चर्चा होने लगीं कि निया इस शो में नहीं दिखेंगी. हालांकि, इन सब पर उनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब निया ने शो पर ये इल्जाम लगाया है कि उनके नाम को लेकर जो भी हाईप बनाया गया, उसमें उनका कोई हाथ नहीं था. सब चैनल ने किया है.
निया शर्मा का पोस्ट
निया शर्मा ने क्या कहा?
निया ने लिखा, “फैन्स और वेल विल विशर्स. मैंने आप सभी को निराश किया है. मुझे माफ कर दीजिए. इतना प्यार, सपोर्ट और क्रेजी पब्लिसिटी देखकर मैं सच में बहुत खुश हूं. इन चीजों ने मुझे एक बार के लिए घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया. मुझे ये एहसास कराया कि पिछले 14 सालों में मैंने क्या कुछ कमाया है. मैं ऐसा नहीं कह सकती हूं कि ये पब्लिसिटी, अटेंशन मुझे पसंद नहीं आया, लेकिन प्लीज इसके लिए मुझपर इल्जाम ना लगाएं. मैं वो नहीं थी.” उनकी इन बातों से लग रहा है कि वो ये कह रही हैं कि उनके नाम को ‘बिग बॉस’ से जोड़ने में उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने खुद अपने नाम का हाईप नहीं बनाया.