Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में एविक्शन का ट्विस्ट, बाहर होगी ये कंटेस्टेंट?

सलमान खान के शो में जल्द ही बिग बॉस ‘मिड वीक एविक्शन’ का ऐलान करने वाले हैं. लेकिन इस एविक्शन का फैसला जनता नहीं बल्कि घरवाले खुद करेंगे. दरअसल हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने ये ऐलान कर दिया था कि कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ एंट्री करने वाली एक्ट्रेस ईडन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा में से कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होने वाला है और इन में से कौन बाहर जाएगा इसका फैसला उनके घरवालों के साथ बने रिश्ते तय करेंगे.
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि यादों का कमरा फिर एक बार लौट आएगा और घरवालों के मुताबिक जिस ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ के रिश्ते नहीं बन पाए और जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा, उस सदस्य को सभी घरवाले मिलकर घर से बाहर करेंगे. एविक्शन के इस राउंड में दिग्विजय सिंह राठी अदिति को घर से बाहर जाने के लिए वोट करेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया गया है कि बिग बॉस 18 के इस एविक्शन टास्क में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने बिग बॉस 18 के शो से बाहर दिया है. हालांकि इस बात को लेकर अब तक मेकर्स या चैनल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

Tomorrow’s Episode Promo – Edin Rose called Rajat a PALTU DALAL. And Chum & Shrutika’s emotional breakdown or…pic.twitter.com/FDXrLulKnv
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) November 26, 2024

दोबारा होगा एविक्शन
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो एविक्शन होने वाले हैं. यानी अदिति के जाने के बाद भी घर में कोई सुरक्षित नहीं है. लेकिन सलमान खान के शो में होने वाला दूसरा एविक्शन घरवाले नहीं बल्कि बाहरवाले (जनता) तय करने वाले हैं. इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से जिसे सब से कम वोट्स मिलेंगे उन्हें शो से बाहर किया जाएगा.
जानें कौनसे खिलाड़ी हैं नॉमिनेट
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बिग बॉस 18 के घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. इन नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका राज, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, ‘लाइफ कोच’ सना आरफीन खान, ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कशिश कपूर, टीवी से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब इन 7 कंटेस्टेंट में से कौन सा दूसरा कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *