Bigg Boss 18 Inside House: शीशमहल से लेकर पुरानी गुफाओं तक, बिग बॉस का ये घर आपको वक्त में पीछे ले जाएगा

बिग बॉस 18 का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. हाल ही में बिग बॉस के नए घर का इनसाइड वीडियो सामने आ गया है, जो कि हर बार की तरह काफी अलग है.हर साल की तरह इस बार भी डायरेक्टर ओमांग कुमार और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है. इस बार बिग बॉस की थीम 'टाइम का तांडव' रखी गई है.बिग बॉस 18 के घर में दर्शकों को भारत के इतिहास और पुरानी गुफाएं दिखने वाली हैं. इस सेट को फुल देसी अंदाज में तैयार किया गया है.इस नए घर में पुराने सीजन की तरह ही जेल का कॉन्सेप्ट वापस लाया गया है. हालांकि, इस बार घर के बीच में ही उसे बनाया गया है.लिविंग रूम को हर बार की तरह बड़ा बनाया गया है. लेकिन खास बता ये है कि इस बार घर में एक नहीं बल्कि दो टीवी लगाए गए हैं.गार्डन एरिया की बात करें तो, इसे दो पार्ट में डिवाइड किया गया है. हर बार के मुकाबले बिग बॉस के घर का चिलिंग जोन बहुत ही खूबसूरत बना है.इस बार घर में बेडरूम को भी अलग लुक दिया गया है, जिसे घर के एक कॉर्नर में बनाया गया है. कंटेस्टेंट पर नजर रखने के लिए घर में 107 कैमरे लगाए गए हैं. घर को अंदर से भी काफी लेवल में बनाया गया है, जिससे सीजन 18 का घर काफी बड़ा लग रहा है. साथ ही इसमें बिग बॉस का शीशमहल भी है.बिग बॉस सीजन 18 के इस घर में पुराने समय के लुक के साथ-साथ मॉर्डन तरीका भी दिखाया गया है. घर के कई ऐसे पार्ट भी हैं, जो कि गुफा की तरह हैं.बिग बॉस सीजन 18 के घर में रंगों की बात की जाए तो इसमें दीवारों पर रंगों का इस्तेमाल करने की बजाय ज्यादातर पेंटिंग्स बनाई गई हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *