Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका के साथ हुआ धोखा, नॉमिनेट होते ही हुईं आगबबूला

बिग बॉस ओटीटी 3 में हर हफ्ते बिग बॉस की तरफ से नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की जाती है. इस हफ्ते हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दोनों को ही घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इन दोनों में से अरमान को बिग बॉस की तरफ से सजा के तौर पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया है. तो कृतिका मलिक को जिन्हें वो बिग बॉस के घर में अपना ‘भाई’ मानती थीं उन नैजी भाई ने ही घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. नैजी के इस धोखे के बाद कृतिका उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं.
दरअसल बिग बॉस के घर में अरमान मलिक ने नैजी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो घर का कोई भी काम नहीं करते. लेकिन खाने के मामले में वो सबसे आगे होते हैं. कृतिका का कहना था कि नैजी अरमान से बदला लेना चाहते थे और इसलिए उन्होंने कृतिका को नॉमिनेट किया. आगे कृतिका बोलीं,”बिग बॉस के घर में मौजूद 11 लोगों में से जो सबसे बेवकूफ है, वो ये आदमी (नैजी) है. अब मैं उससे इस बारे में बात करूंगी तब कहेगा कि सॉरी कृतिका जी, मुझे उस समय जो सही लगा, वो मैंने कर डाला.”

Armaan ne kyun kiya Sana Makbul ko confront? Kya ismein tha Sana Sultan ka haath?
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@SANAKHAN_93 @thesanasultan #ArmaanMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3#BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/ngZTpuXFDu
— JioCinema (@JioCinema) July 15, 2024

नैजी ने दिया जवाब
आगे नैजी पर चिल्लाते हुए कृतिका बोलीं कि यहां मैंने नैजी भाई-नैजी भाई कहते हुए इनका जितना ध्यान रखा है, उतना मैंने आज तक किसी भी लड़के का ख्याल नहीं रखा है. लेकिन जवाब में इन्होंने क्या किया? अब मैं जब कॉफी या चाय बनाऊं, तब ये मत बोलना कि मुझे भी दे दो. कृतिका की ये बातें सुनने के बाद नैजी ने कृतिका पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वो नॉमिनेशन से बचने के लिए उनके लिए खाना बनाती थीं? साथ में उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अरमान से बदला लेने के लिए कृतिका का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने कृतिका को इसलिए नॉमिनेट किया क्योंकि उन्हें लगता है वो बिग बॉस के घर में रहना डिजर्व नहीं करतीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *