Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने लिया बदला, लव कटारिया के साथ इन कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में अक्सर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंटेस्टेंट को शो में बिना कुछ किए अपने फैन्स के दम पर टास्क को जीतते हुए देखा गया है. लेकिन इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए बिग बॉस, इस रियलिटी शो में दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आए हैं. इस ट्विस्ट के तहत शो में शामिल हुए मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कंटेस्टेंट को नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में ‘हेड ऑफ द हाउस’ बनने वाले घरवाले के हाथ में पावर दी गई है. फिलहाल अपनी दो बीवियों के साथ शो में एंट्री करने वाले अरमान मलिक बिग बॉस के घर के ‘हेड ऑफ द हाउस’ बन गए हैं.
अरमान के हाथ में पावर देने के बाद बिग बॉस ने उन्हें 4 कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करने को कहा. बिग बॉस की तरफ से मिली इस पावर का इस्तेमाल करते हुए अरमान ने लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, सना मकबूल और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया. दरअसल एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया और विशाल पांडे के साथ अरमान की बिलकुल भी नहीं बनती. विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की वजह से बिग बॉस ने अरमान को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है और अब अरमान ने उन्हें और लवकेश को नॉमिनेट करके अपना बदला पूरा किया.
View this post on Instagram
A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)
6 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
लवकेश और विशाल की तरह सना मकबूल के साथ भी अरमान मलिक के कई झगडे हुए हैं. इसलिए उन्होंने सना को भी नॉमिनेट किया. लेकिन सना सुल्तान की बात करें, तो अरमान और सना में इन दिनों काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन फिर भी उनका सना सुल्तान को नॉमिनेट करना सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक था. इन चार कंटेस्टेंट के अलावा बिग बॉस की सजा के चलते अरमान मलिक और अदनान शेख भी इस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में शामिल हैं. अब इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन सा कंटेस्टेंट अनिल कपूर के शो से बाहर होता है, ये देखना दिलचस्प होगा.