Bigg Boss OTT 3: नहीं चला वड़ा पाव गर्ल का जादू, अनिल कपूर के शो से बाहर हो गईं चंद्रिका दीक्षित

अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 से वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित गेरा बाहर हो गई हैं. दरअसल इस हफ्ते चंद्रिका दीक्षित गेरा के साथ शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, लव कटारिया और अरमान मलिक घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल को सबसे कम वोट मिले और कम वोट मिलने की वजह से अनिल कपूर ने उन्हें शो से बाहर कर दिया. अनिल कपूर ने चंद्रिका के एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए उनसे कहा कि आमतौर पर मैं कंटेस्टेंट को घर से बाहर आने के लिए एक मिनट देता हूं. लेकिन आपको मैं घरवालों से मिलकर घर से बाहर आने के लिए 3 मिनट दे रहा हूं.
घर से विदा लेते हुए चंद्रिका दीक्षित गेरा ने विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और सना मकबूल को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. लेकिन शिवानी कुमारी को गले लगाते हुए वो फूट-फूटकर रोईं. शिवानी के अलावा वो दीपक चौरसिया, कृतिका और अरमान मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव और सना सुल्तान सभी से चंद्रिका बड़े प्यार से मिलीं. दरअसल पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया ने चंद्रिका दीक्षित गेरा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया था और इसलिए चंद्रिका ने उन्हें नजरअंदाज किया.

Chandrika ka Bigg Boss OTT 3 ka safar yahin pe hota hai khatam!#ChandrikaDixit #BiggBossOTT3 #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/oIRSdMuziL
— JioCinema (@JioCinema) July 14, 2024

अनिल कपूर ने लगाई क्लास
अनिल कपूर ने बिग बॉस के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में चंद्रिका दीक्षित की जमकर क्लास लगाई थीं. उन्होंने कहा कि चंद्रिका का खुद का कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वो दूसरों के मुद्दों को खुद का मुद्दा बना लेती हैं. अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल को डांट लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नेशनल टीवी पर एक लड़की के बारे में बोलना गलत है, उस तरह से नेशनल प्लेटफार्म पर किसी लड़के के करैक्टर पर उंगली उठाना भी गलत है. दरअसल विशाल के कैरेक्टर को लेकर बात करने के लिए चंद्रिका अनिल कपूर के निशाने पर आईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *