Bigg Boss OTT 3 में अरमान मलिक की अश्लील हरकत? क्या है वायरल वीडियो का सच

जब भी ‘बिग बॉस’ का नया सीजन आता है तो शो में दिखाए गए किसी न किसी चीज को लेकर विवाद हो जाता है. इन दिनों बिग बॉस ‘ओटीटी 3’ चल रहा है. और अब शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इ़सके पीछे की वजह है एक वीडियो, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो ‘बिग बॉस’ के घर का है.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल और कृतिका के साथ इस शो में शामिल हुए. पायल तो पहले ही शो से बाहर हो गईं, पर अरमान और कृतिका अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. अब दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि दोनों कंबल ओढ़कर सोए हुए हैं और अरमान कृतिका के साथ कैमरे पर इंटीमेट हो रहे हैं.

BIGG BOSS KE GHAR ME KYA CHAL
RAHA HAI YE ….#BiggBossOTT3 #BiggBoss #ArmaanMalik #ElvishArmy #ElvishYada #LuvkeshKataria pic.twitter.com/w1LvTZL9nI
— Elvish Yadav (@ELVLSH_YADAV) July 12, 2024

क्या है वायरल वीडियो का सच?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अरमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि वीडियो एडिटेड हैं. बहरहाल, ये वीडियो 24 घंटे चल रहे फीड से कट किया गया है. अगर आप इस शो को देखते हैं तो आपको मालूम होगा कि वायरल वीडियो में चीजें जितनी अजीब मालूम हो रहीं, जबकि शो में वैसा कुछ लगा नहीं था. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लाइव फीड से एक क्लिप उठाकर, एडिटिंग में उसी को बार-बार रिपीट किया गया, जिससे देखने में ये अजीब मालूम पड़ रहा है.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 21 जून से हुई है. इस बार इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. अरमान, कृतिका समेत कुल 16 लोग इस शो का हिस्सा बने. हालांकि, फिर 5 लोगों को घर से बाहर होना पड़ा. उसके बाद हाल ही में घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. मिस्टर फैसू के दोस्त और टीम07 के मेंबर अदनान शेख इस शो में शामिल हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *