Bigg Boss OTT 3: रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’ का बुरा असर पड़ा…रैपर नैजी का खुलासा

अनिल कपूर का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट में एक्टर से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रैपर तक, एंटरटेनमेंट की दुनिया के हर फील्ड से जुड़े हुए सेलिब्रिटीज मौजूद हैं. हर दिन इन कंटेस्टेंट के बीच कई झगड़े और मतभेद देखने को मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शामिल ये मशहूर कंटेस्टेंट अपने दिल में छुपा बड़ा राज, अपने नए परिवार के साथ शेयर करते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में रैपर नैजी ने उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ‘गली बॉय’ के बारे में बिग बॉस के घर के कुछ सदस्यों के साथ बात की.
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में रैपर नैजी ने कहा कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ उनकी जिंदगी से प्रेरित है. नैजी बोले, “उस फिल्म (गली बॉय) से बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं. वो फिल्म हमारे पूरे हिप हॉप कल्चर को रिप्रजेंट करती है. लेकिन उसमें जो मुख्य किरदार है वो मुझसे इंस्पायर था. जब मेरा पहला गाना ‘आफत’ वायरल हुआ था, तब जोया मैम ने सबसे पहले मुझे ढूंढा था, मेरा गाना देखने के बाद उन्हें ये आइडिया क्लिक हुआ कि मैं इस पर पूरी फिल्म बना सकती हूं.”

View this post on Instagram

A post shared by Naezy (@naezythebaa)

जब इस बातचीत के बीच वहां मौजूद साई केतन राव ने नैजी से पूछा कि क्या इस फिल्म से उन्हें किसी तरह से फायदा हुआ? तब उनके सवाल का जवाब देते हुए नैजी ने कहा, “हां इस फिल्म की वजह से मुझे पहचान मिली, मुझे शोहरत मिली. मैं मशहूर हो गया. पहले मुझे सिर्फ रैपिंग की दुनिया में जाना जाता था. लेकिन ज़ोया मैम की फिल्म की वजह से मैं मेनस्ट्रीम ऑडियंस तक पहुंच गया. लेकिन इस फिल्म की वजह से मेरा नुकसान भी हुआ.”
गली बॉय से हुआ नुकसान
नैजी ने बताया, “फिल्म में मेरी दो दो गर्लफ्रेंड दिखा दी गई थीं, मुझे बहुत गरीब भी बताया गया था. और असल में मैं उतना गरीब था नहीं, मुझे ड्राइवर बताया गया, वो भी मैं नहीं हूं. जोया मैम ने तो पहले ही बोल दिया था कि ये एक फिक्शनल कहानी है. लेकिन इंडियन ऑडियंस का दिमाग कोई समझ नहीं सकता. सबको ऐसा लग रहा था कि यही नैजी (नावेद) भाई है. लोग फिल्मों में दिखाई गई बातें सच मानने लगें और इसका मेरी मेंटल हेल्थ पर और निजी जिंदगी पर बुरा असर हुआ.”
नैजी ने इस बातचीत के दौरान शेयर बताया कि उनके इलाके में रहने वाले वाले, उनके मोहल्ले वाले, सबको ऐसा लगने लगा था कि वो भी गली बॉय के रणवीर सिंह जैसे ही हैं. वो कहते हैं कि ‘गली बॉय’ से मेरा फायदा भी हुआ और नुकसान भी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *