Bigg Boss OTT 3 Top 5: शिवानी के साथ हुई बदसलूकी तो अरमान मलिक पर एक और इल्जाम, शो से जुड़े 5 लेटेस्ट अपडेट
पूरे घर की गैस सप्लाई बंद कर दी गई. यानी पूरा एक दिन न तो घरवाले खाना बना पाए, न ही चाय नाश्ता. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हर दिन नया हंगामा होता रहता है. दिन के 24 घंटे ये शो जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होता है और साथ ही ओटीटी ऐप पर इस शो से जुड़ा डेढ़ घंटे का एपिसोड भी मेकर्स की तरफ से अपलोड किया जाता है. फिलहाल अनिल कपूर के इस शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हैं. हाल ही में इस शो से 3 मशहूर कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया गया. इन बाहर हुए कंटेस्टेंट में पत्रकार दीपक चौरसिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख और सिंगर सना सुल्तान का नाम शामिल है. लेकिन इन कंटेस्टेंट के एविक्ट होने से पहले और एविक्ट होने के बाद घर में क्या हुआ? ये जानने के लिए पढ़ें, बिग बॉस से जुड़ी 5 बड़ी खबरें.
1. अरमान पर लगा बॉडी और एज शेमिंग का इल्जाम
हाल ही में बिग बॉस के घर में हुए एविक्शन के टास्क में सना सुल्तान और अदनान शेख की टीम को शो से बाहर करने के लिए अरमान मलिक ने उनका ध्यान भटकाना शुरू कर दिया. दरअसल सना और अदनान को 13 मिनट तक का समय बिताना था और अरमान चाहते थे कि उनका ये टास्क पूरा न हो पाए. इस बीच उन्होंने सना से कहा कि अगर आप बिना हील पहने घूमेंगी तो कोई भी कहेगा कि किसी का छोटा बच्चा गुम हो गया है. टास्क खत्म होने के बाद सना ने अरमान पर बॉडी शेमिंग का इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने सना के पतले शरीर और छोटी हाइट की बात करते हुए उनकी बॉडी और एज शेमिंग की है.
Armaan called Sana Sultan, ye bachha kiska kho gaya in the task.
Sana Sultan said it’s body shamming, height shamming. pic.twitter.com/6a6UQO8DrX
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) July 22, 2024
2. शिवानी कुमारी से सना की बदसलूकी
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि जब बिग बॉस की तरफ से सना सुल्तान और अदनान शेख के एविक्शन की घोषणा की गई, तब बड़े ही प्यार से शिवानी कुमारी सना को अलविदा कहने आगे आईं. लेकिन सना ने शिवानी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. सना के इस रवैये के बाद भी शिवानी ने उन्हें गले लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि क्या आप हमसे बिना मिले ही घर से बाहर जा रही हो? तब सना ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि शिवानी मुबारक हो, तुम तो यही चाहती थी ना कि मुझे इस घर से बाहर जाना चाहिए, तुम्हारी बात सच हो गई.
3. रणवीर को मिली पावर
पिछले हफ्ते ही बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बिग बॉस की तरफ से कहा गया था कि इस बार जनता के साथ-साथ ‘हेड ऑफ द हाउस’ बने कंटेस्टेंट को भी सीमित समय के लिए घर में राज करने की पावर मिलेगी. उनकी इस घोषणा के बाद दो बीवियों के साथ अनिल कपूर के शो में एंट्री करने वाले अरमान मलिक घर के ‘हेड ऑफ द हाउस’ बने थे और अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर शौरी को ‘हेड ऑफ द हाउस’ घोषित किया गया है.
Tonights Episode Promo – Ghar ki gas supply hui band Sana Makbul aur Vishal ke waje se #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/C4xB377XJz
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) July 22, 2024
4. सना मकबूल और विशाल पांडे पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा
हर हफ्ते बिग बॉस की तरफ से किसी एक या दो कंटेस्टेंट को ‘बाहरवाला’ यानी ‘जनता का एजेंट’ बनाया जाता है. इन कंटेस्टेंट के मोबाइल पर उन्हें बाहर की दुनिया के अपडेट के साथ-साथ कुछ अधिकार भी दिए जाते हैं. लेकिन शर्त ये होती है कि उन्हें ये अपडेट और उनके ‘बाहरवाले’ होने की बात किसी और के साथ शेयर नहीं करनी है. बिग बॉस ने हाल ही में सना मकबूल को ‘बाहरवाला’ बनाया था. लेकिन सना ये बात सीक्रेट नहीं रख पाईं और उन्होंने तुरंत इसे इशारों-इशारों में विशाल पांडे के साथ शेयर किया. इस घटना का वीडियो सबके सामने प्ले करते हुए बिग बॉस ने दोनों की जमकर क्लास लगाई.
5. बंद हुई गैस की सप्लाई
सना और विशाल पांडे से हुई गलती की सजा बिग बॉस ने पूरे घर को दी और इस सजा के तहत घर की गैस सप्लाई बंद किया गया. यानी पूरा दिन कंटेस्टेंट न तो अपने लिए खाना बना पाए न ही चाय-नाश्ता.